Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में खुलेगा RSS का पहला सैनिक स्कूल, रजिस्ट्रेशन 23 फरवरी से

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में खुलेगा RSS का पहला सैनिक स्कूल, रजिस्ट्रेशन 23 फरवरी से

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा संचालित पहला सैनिक स्कूल उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में इस साल अप्रैल में शुरू होगा।

Reported by: IANS
Published : January 27, 2020 14:13 IST
RSS Army school, RSS school, RSS, Army school, Bulandshahr RSS Army school
First RSS Army school to begin from April in Bulandshahr | PTI File

लखनऊ: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा संचालित पहला सैनिक स्कूल उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में इस साल अप्रैल में शुरू होगा। रज्जू भैय्या सैनिक विद्या मंदिर (RBSVM) नाम का यह सैनिक स्कूल RSS द्वारा संचालित अपनी तरह का पहला स्कूल है। बता दें कि रज्जू भैय्या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रमुख थे। RSS के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार, स्कूल की इमारत लगभग बन चुकी है और स्कूल में कक्षा 6 में 160 बच्चों के पहले बैच के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं।

RBSVM के निदेशक कर्नल शिव प्रताप सिंह ने कहा, ‘हम छात्रों को एनडीए, नेवल अकादमी और भारतीय सेना की प्रौद्योगिकी परीक्षा की तैयारी कराएंगे। रजिस्ट्रेशन 23 फरवरी तक जारी रहेगा। प्रवेश परीक्षा एक मार्च को होगी। हम छात्रों में तर्क शक्ति, सामान्य ज्ञान, गणित और अंग्रेजी की क्षमता का परीक्षण लेंगे। लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार लिया जाएगा और उसके बाद मेडिकल जांच होगी। हम 6 अप्रैल से सत्र शुरू कर देंगे।’ 

इस स्कूल में युद्ध में शहीद हुए कर्मियों के बच्चों के लिए 8 सीटें आरक्षित की गई हैं। शहीदों के आश्रितों के लिए आयु में भी छूट प्रदान की गई है। स्कूल में और किसी प्रकार का आरक्षण नहीं है और यह CBSE पाठ्यक्रम चलाएगा। स्कूल ने शिक्षकों और प्रशासकीय स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कर दी है, जो फरवरी के अंत तक पूरी हो जाएगी। स्कूल का प्रधानाचार्य RSS की शिक्षा इकाई विद्या भारती उपलब्ध कराएगी।

स्कूल में छात्रों और शिक्षकों का यूनिफॉर्म भी तय है। छात्रों के लिए हल्के नीले रंग की शर्ट और गहरे नीले रंग का पैंट होगा, वहीं शिक्षकों के लिए सफेद रंग की शर्ट और ग्रे रंग का पैंट तय किया गया है। सैनिक स्कूल पूर्णत: आवासीय स्कूल है। RSS के पदाधिकारी ने कहा, ‘इसके तहत छात्रों को शिक्षा देने के साथ-साथ नैतिक और आध्यात्मिक मार्गदर्शन करने का उद्देश्य है और यह सिर्फ एक आवासीय विद्यालय में संभव है।’

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement