लखनऊ। लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर की दूसरी मंजिल पर बुधवार रात आग लग गयी। पुलिस ने बताया कि आग पर काबू के लिए दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गयीं। समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा घटने से बच गया। बता दें कि लखनऊ की किंग जॉर्ज यूनिवर्सिटी में ही मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कोरोना वायरस के पॉजिटिव लोगों को भर्ती कराया जा रहा है। केजीएमयू लखनऊ के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक है।
एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई मरीज घायल नहीं हुआ और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि आग शार्ट-सर्किट के कारण लगी और इस पर जल्दी ही काबू पा लिया गया। समय रहते ही मरीजों को वॉर्ड से हटा दिया गया। जिसके चलते कोई भी हताहत नहीं हुआ। जहां आग लगी थी उसके नीचे की अस्पताल का ट्रॉमा सेंटर भी था।