Wednesday, January 14, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. VIDEO: नोएडा सेक्टर 63 में खिलौने बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं

VIDEO: नोएडा सेक्टर 63 में खिलौने बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर यानी नोएडा के सेक्टर-63 स्थित एक खिलौना बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। फैक्ट्री में आग के बाद दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने का काम जारी है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Aug 26, 2020 06:07 pm IST, Updated : Aug 26, 2020 06:13 pm IST
Fire at Noida Sector 63 toy factory- India TV Hindi
Image Source : ANI Fire at Noida Sector 63 toy factory

नोएडा। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर यानी नोएडा के सेक्टर-63 स्थित एक खिलौना बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। फैक्ट्री में आग के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने का काम जारी है। फिलहाल किसी के घायल होने या मरने की कोई सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

बताया जा है कि आग से फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। फायर स्टेशन ऑफिसर नरेश सिंह ने बताया कि आग बुझाने का काम जारी है और दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। ग्राउंड फ्लोर पर जहां लकड़ी के खिलौने बनाए जाते हैं, वहां आग पर काबू पा लिया गया है। दमकलकर्मियों ने कुछ घंटों में ही बिल्डिंग के ज्यादा हिस्से की आग पर काबू पा लिया है।

खिलौना फैक्ट्री में आग कैसे लगी, अभी इसका पता लगाया जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर में किसी फैक्ट्री में आग लगने की ये कोई पहली घटना नहीं थी। इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कुछ महीने पहले ही एक फैक्ट्री में आग लगने से कई लोगों की मौत हो गई थी।

Latest Uttar Pradesh News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Uttar Pradesh से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement