लखनऊ: बीते दिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित सीएम आवास पर परिवार समेत आत्महत्या करने पहुंची महिला के रेप केस में एक और बड़ी घटना घटी है। उन्नाव की इस महिला ने रविवार को सीएम आवास के सामने आत्महत्या करने की कोशिश की थी। महिला ने उन्नाव के बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर गैंगरेप का आरोप लगाया था। इस घटना के सिर्फ एक दिन बाद महिला के पिता की संदिग्ध मौत हो गई है। अब इस मामले को तुल पकड़ा देख उत्तर प्रदेश प्रशासन हरकत में आया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी एक एएसआई और चार सिपाही निलंबित कर दिए हैं।
पीड़ित महिला के पिता की जेल में संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है। महिला और उसके परिवार का आरोप है कि विधायक के इशारे पर ही उसके पिता की हत्या हुई है। महिला ने एक दिन पहले ही उन्नाव से बीजेपी के विधायक कुलदीप सेंगर और उनके लोगों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। महिला का कहना है कि पिछले एक साल से वो इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही है लेकिन जब कहीं सुनवाई नहीं हुई तो सुसाइड ही आखिरी रास्ता बचा था।
साथ ही महिला ने कहा था कि उसे विधायक के लोगों की तरफ से धमकियां मिलती रहती हैं हालांकि पूरे मामले को विधायक कुलदीप सेंगर साज़िश बता रहे हैं और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं वहीं पुलिस का कहना है कि शुरूआती जांच में पता चला है कि दस 12 सालों से दोनों पक्षों के बीच झगड़ा चल रहा है जबकि महिला की शिकायत के मुताबिक उसके साथ दुष्कर्म पिछले साल जून में हुआ है। अब दोनों मामलों की जांच लखनऊ ट्रांसफर कर दी गई है। इस पूरे मामले की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।