आगरा: थाना न्यू आगरा पुलिस ने फर्जी तरीके से आईएएस बनकर शादी रचाने की कोशिश करने वाले शख्स को विवाह करने से पहले ही पकड़ लिया। लड़की के पिता ने एक हफ्ते पहले तहरीर दी थी जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि आरोपी शख्स आईएएस नहीं था। पुलिस ने आरोपी से पीड़ित लड़की के पिता द्वारा दी गई 5 लाख रुपये की रकम भी वापस करवा दी। सोमवार को पुलिस ने उक्त आरोपी सहित 4 लोगों को जेल भेजा है।
क्या है पूरा मामला?
थाना न्यू आगरा के लॉयर्स कॉलोनी निवासी राजेंद्र सिंह ने पुलिस में आरोपी मंजीत राज और दो अन्य सहयोगियों के खिलाफ एक हफ्ते पहले तहरीर दी थी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच की तो उक्त मामला फर्जी निकला। आरोपी मंजीत आईएएस नहीं था।
राजेंद्र सिंह ने एक ऑनलाइन पोर्टल पर आरोपी के आईएएस होने के प्रोफाइल को देखकर अपनी बेटी की शादी उसके साथ तय कर दी थी।
थाना न्यू आगरा इंसपेक्टर अनुज कुमार के मुताबिक जांच में उक्त मामला फर्जी निकलने पर उक्त आरोपियों को पकड़ा गया है। आरोपियों ने सगाई के दौरान दी गई रकम वापिस कर दी है। पुलिस ने फर्जी आईएएस मंजीत राज निवासी गाजीपुर, उसके पिता गोविंद राम, चाचा रमाशंकर निवासी गाजीपुर और सहयोगी विजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें धोखाधड़ी की धाराओं में जेल भेज दिया है।