Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Fact Check: क्या आर्थिक संकट से गुजर रही है गीताप्रेस गोरखपुर, वायरल मैसेज की क्या है सच्चाई?

Fact Check: क्या आर्थिक संकट से गुजर रही है गीताप्रेस गोरखपुर, वायरल मैसेज की क्या है सच्चाई?

गीताप्रेस गोरखपुर के आर्थिक संकट से गुजरने की बात एक ठगी करने का तरीका है। इसकी जानकारी खुद गीताप्रेस गोरखपुर ने बयान जारी करके दी है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 03, 2020 12:18 IST
गीताप्रेस, गोरखपुर- India TV Hindi
Image Source : GITA PRESS गीताप्रेस, गोरखपुर

नई दिल्ली: गीताप्रेस गोरखपुर को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ मैसेज वायरल हो रहे हैं। वायरल मैसेज में गीताप्रेस गोरखपुर के आर्थिक संकट से गुजरने की बात कही जा रही है। इसके साथ ही लोगों से गीताप्रेस गोरखपुर को सहयोग करने की बात भी कही जा रही है। लेकिन, यहां देखना यह है कि इस वायरल मैसेज में कितनी सच्चाई है? क्या वाकई गीताप्रेस गोरखपुर किसी आर्थिक संकट से गुजर रही है?

दरअसल, गीताप्रेस गोरखपुर के आर्थिक संकट से गुजरने की बात एक ठगी करने का तरीका है। इसकी जानकारी खुद गीताप्रेस गोरखपुर ने बयान जारी करके दी है। गीताप्रेस गोरखपुर ने अपने बयान में कहा, "कुछ संगठित असामाजिक तत्तवों द्वारा गीताप्रेस के आर्थिक संकट के कारण बंद होने की झूठी सूचना सोशल मीडिया पर प्रचारित कर गीताप्रेस के सहयोग के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही है।"

बयान में कहा गया, "गीताप्रेस ने कई बार सोशल मीडिया/प्रिंट मीडिया पर इसका खंडन किया है। फिर भी गीताप्रेस के शुभचिंतक भी सही जानकारी के अभाव में इसे गीताप्रेस के हित में जानकर ऐसी झूठी खबर को फॉरवर्ड कर देते हैं। गीताप्रेस का काम रुचारू रूप से चल रहा है। संस्था किसी से भी किसी प्रकार का अनुदान नहीं लेती है।"

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement