नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के जनेऊधारी हिंदू होने के कांग्रेस पार्टी के बयान पर कहा कि जो व्यक्ति देश से बाहर जाकर अपने को कैथोलिक क्रिश्चियन कहता हो और यहां आकर कहे कि मैं जनेऊधारी हिंदू हूं यह बकवास है। दोनों चीजें एकसाथ नहीं चल सकतीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडिया टीवी को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में यह बात कही।
सीएम योगी ने कहा, 'कांग्रेस की प्रवृति समाज को बांटने की रही है। देश का विभाजन कांग्रेस ने कराया। समाज को क्षेत्र, जाति, भाषा के आधार पर बांटा और अब हिंदू को भी बांटने की कोशिश कर रहे हैं। हिंदू में कोई नहीं पूछता आप जनेऊ धारण करते हैं या नहीं यह आपका आंतरिक मामला है। जो व्यक्ति बाहर जाकर अपने को खुद को कैथोलिक क्रिश्चियन कहता हो और यहां आकर कहे कि मैं जनेऊधारी हिंदू हो.. यह बकवास है। यह वह व्यक्ति कह रहा है जिसकी कांग्रेस ने राम और कृष्ण के अस्तित्व को माना ही नहीं। गुजरात की जनता ने राहुल गांधी को मंदिर जाने के लिए और यह कहने के लिए मजबूर कर दिया कि वह जनेऊधारी हिंदू हैं।'
शिवभक्त हैं तो रामसेतु को तोड़ने के लिए क्यों उतावले थे राहुल
वहीं सीएम योगी से जब पूछा गया कि कांग्रेस यह कह रही है कि राहुल गांधी के शिवभक्त हैं, योगी ने कहा, 'शिवभक्त हैं तो भगवान शिव की आराधना से राम सेतु का निर्माण हुआ था और कांग्रेस सरकार उसे तोड़ने के लिए इतनी प्रतिबद्ध क्यों दिखाई दे रही थी। आप (राहुल) तब भी सांसद थे। आपकी पार्टी सत्ता में थी और सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट दाखिल किया था। आपने राम के अस्तित्व पर सवाल उठाया था। रामसेतु तोड़ने के लिए आप (राहुल) उतावले थे। सुप्रीम कोर्ट स्टे नहीं करता तो आप उसको तोड़ दिए होते और आज अपने तो दिखलाने का प्रयास कर रहे हैं कि आप आस्तिक हैं। दोनों नहीं चल सकता।'
राहुल गांधी को नहीं मालूम होता कि जो बोल रहे हैं उसका क्या मतलब है
गुजरात विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी की तरफ से जीएसटी को मुद्दा बनाने के सवाल पर योगी ने कहा, 'राहुल गांधी की अपनी समझ नहीं है उम्र 46-47 की हो गई है लेकिन आज भी उनको जो पढ़ने के लिए दिया जाता है उसे वह रटते हैं फिर बोलते हैं। उनको स्वयं नहीं मालूम होता कि जो बोल रहे हैं उसका क्या मतलब है। यही वजह है कि कांग्रेस का पूरी तरह से सफाया हो गया है।'
हिंदू की कोई एक परिभाषा नहीं
एक सवाल के जवाब में योगी ने कहा कि इस देश में हिंदू की कोई एक परिभाषा नहीं है। हमने हिंदू को उसकी उपासना पद्धति या वेशभूषा के आधर पर पहचान नहीं दी है। इस धरती को अपनी मातृभूमि, पितृभूमि, पुण्यभूमि मानने वाला हर व्यक्ति हिंदू है।
पीएम मोदी के मिशन पर जनता की मुहर
उत्तर प्रदेश निकाय चुनावों में बीजेपी की बड़ी जीत के लिए जनता का आभार जताते हुए सीएम योगी ने कहा कि भारत को दुनिया में बड़ी ताकत के रूप में स्थापित करने की पीएम नरेंद्र मोदी के मिशन पर यूपी की जनता ने मुहर लगा दी है। योगी ने इस जीत का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकर्ताओं को दिया। उन्होंने कहा, 'यह जीत प्रधानमंत्री के विकास के विजन और राष्ट्रीय अद्यक्ष अमित शाह की संगठनात्मक रणनीति पर लाखों कार्यकर्ताओं ने जो काम किया उनके अथक परिश्रम का परिणाम है।'