नई दिल्ली: पूरा देश आज होली के अलग-अलग रंगों में डूबा हुआ है। कल देर शाम होलिका दहन के साथ ही लोग होली के जश्न में डूब गए। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में हैं और वहां अपने भक्तों और समर्थकों के साथ हर बार की तरह इस बार भी होली का त्योहार मना रहे हैं। आज शाम उनकी ओर से गोरखनाथ मंदिर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें शहर के गण्यमान्य लोग हिस्सा लेंगे। आज रात मंदिर में ही वह रात्रि विश्राम के बाद शनिवार की सुबह लखनऊ रवाना हो जाएंगे।
इसके बाद सात दशक से अधिक समय से आयोजित हो रहे परंपरागत नरसिंह शोभा यात्रा की अगुवाई करने के लिए मुख्यमंत्री योगी सुबह साढ़े आठ बजे घंटाघर पहुंचेगे। यहां पर पूजा अर्चन के बाद सीएम इस जुलूस की अगुवाई करेंगे। शोभा यात्रा घंटाघर से निकलकर मदरसा चौक, लालडिग्गी, मिर्जापुर, घासी कटरा, जाफरा बाजार, चरणलाल चौक, आर्यनगर, बक्शीपुर, नखास, चौक, रेती चौक होते हुए घंटाघर पर सम्पन्न होगी। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी गोरक्षनाथ मंदिर में आयोजित होने वाले फगुआ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और मंदिर के चबूतरे पर मंदिर के लोगों के साथ फगुआ भी गायेंगे।
इस खास मौके पर इंडिया टीवी से सीएम योगी आदित्यनाथ ने खास बातचीत की और कहा कि होली मेरे लिए राष्ट्रीयता का प्रतीक और इसकी ब्राडिंग से यूपी में सैलानी बढ़ेंगे। इस अवसर उन्होंने लोगों से होली पर भ्रष्टाचार मुक्त भारत का संकल्प लेने का आग्रह करते हुए कहा कि होली पर बुराई का नाश होगा और देश से गरीबी और गंदगी को दूर करना होगा।
इससे पहले सात दशक से अधिक समय से आयोजित हो रहे परंपरागत नरसिंह शोभा यात्रा की अगुवाई करने के लिए मुख्यमंत्री योगी सुबह साढ़े आठ बजे घंटाघर पहुंचे जहां पर पूजा अर्चन के बाद सीएम ने इस जुलूस की अगुवाई की। शोभा यात्रा घंटाघर से निकलकर मदरसा चौक, लालडिग्गी, मिर्जापुर, घासी कटरा, जाफरा बाजार, चरणलाल चौक, आर्यनगर, बक्शीपुर, नखास, चौक, रेती चौक होते हुए घंटाघर पर सम्पन्न होगी। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी गोरक्षनाथ मंदिर में आयोजित होने वाले फगुआ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और मंदिर के चबूतरे पर मंदिर के लोगों के साथ फगुआ भी गायेंगे।
अभी तक गोरक्षपीठाधिश्वर के रूप में मुख्यमंत्री इस जुलूस की अगुवाई करते थे पर पहली बार वो मुख्यमंत्री के रूप में इस जुलूस की अगुवाई करेंगे। इतना ही नहीं इस बार होली के साथ-साथ गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव भी हो रहा है। भले ही पूरा कार्यक्रम धार्मिक है पर मुख्यमंत्री के मंच पर रहने भर से ही लोगों के बीच एक बड़ा संदेश जरूर जायेगा।