Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. नोएडा के फेस-टू स्थित फूल एवं फल सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटाया गया

नोएडा के फेस-टू स्थित फूल एवं फल सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटाया गया

नगर मजिस्ट्रेट उमाशंकर द्विवेदी ने बताया कि सेक्टर 82 स्थित फूल एवं सब्जी मंडी में आपस में दूरी बनाकर रखने के नियम पालन नहीं हो रहा था, ऐसे में भंगेल गांव की इस मंडी में भी मंगलवार सुबह को दुकानों को हटा दिया गया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 14, 2020 17:36 IST
Encroachment removed in flower and fruit vegetable market located in the phase 2 of Noida- India TV Hindi
Image Source : PTI Encroachment removed in flower and fruit vegetable market located in the phase 2 of Noida

नोएडा: नोएडा के फेस-टू स्थित फूल एवं फल सब्जी मंडी में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सामाजिक दूरी बनाने के नियम का पालन नहीं होने पर मंडी समिति, पुलिस तथा जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने वहां लग रही अस्थायी दुकानों पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटा दिया, और आढ़तियों को नियम का पालन करने का निर्देश दिया। नगर मजिस्ट्रेट उमाशंकर द्विवेदी ने बताया कि सेक्टर 82 स्थित फूल एवं सब्जी मंडी में आपस में दूरी बनाकर रखने के नियम पालन नहीं हो रहा था, ऐसे में भंगेल गांव की इस मंडी में भी मंगलवार सुबह को दुकानों को हटा दिया गया। 

फूल मंडी व्यापार समिति के अध्यक्ष मांगेराम शर्मा ने बताया कि सामाजिक दूरी का पालन करने को लेकर नगर मजिस्ट्रेट उमाशंकर द्विवेदी, मंडी समिति के अधिकारी एवं जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी तथा व्यापारियों के साथ मंगलवार सुबह एक बैठक हुई और उसमें निर्णय लिया गया कि सब्जी मंडी को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक खोला जाएगा।

उन्होंने बताया कि नोएडा और आसपास के इलाकों में फल और सब्जी की आपूर्ति नोएडा के फेस टू स्थित फल-सब्जी मंडी से होती है और ऐसे में सुबह से ही वहां खरीददारों का तांता लगना शुरू हो जाता है और आपस में दूरी बनाकर रखने का पालन नहीं हो रहा था। उन्होंने बताया कि मंडी की ऐसी तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तब मंडी समिति, पुलिस एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने मंडी में लगने वाली अस्थाई दुकानों पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटा दिया गया। जिन कारोबारियों ने दुकानों के बाहर अस्थायी कब्जा कर रखा था, उसे भी हटा दिया गया।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement