Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. वाराणसी डिविजन में इंटरलॉक के काम के चलते ये ट्रेनें कैंसिल रहेंगी

वाराणसी डिविजन में इंटरलॉक के काम के चलते ये ट्रेनें कैंसिल रहेंगी

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के अंतर्गत हरदत्तपुर स्टेशन पर 9 से 12 अक्टूबर तक चलने वाले इंटरलॉक के काम के चलते कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/ओरिजनेशन एवं नियंत्रण करने का निर्णय लिया गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 07, 2017 19:54 IST
indian railway
Image Source : PTI indian railway

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के अंतर्गत हरदत्तपुर स्टेशन पर 9 से 12 अक्टूबर तक चलने वाले इंटरलॉक के काम के चलते कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/ओरिजनेशन एवं नियंत्रण करने का निर्णय लिया गया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि निरस्तीकरण के तहत नौ से 11 अक्टूबर तक 55127/55128 मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी। वहीं, मार्ग परिवर्तन के तहत इस अवधि में लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्य तिलक-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग इलाहाबाद-प्रयाग-वाराणसी के रास्ते चलेगी।

यादव ने कहा, 11 अक्टूबर को सीतामढ़ी से प्रस्थान करने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रयाग-इलाहाबाद के रास्ते चलेगी। उन्होंने बताया कि शार्ट टर्मिनेशन/ओरिजनेशन के तहत आठ से 10 अक्टूबर तक हावड़ा एवं इलाहाबाद सिटी से प्रस्थान करने वाली हावड़ा-इलाहाबाद-हावड़ा सिटी विभूति एक्सप्रेस वाराणसी स्टेशन पर टर्मिनेट होगी और यहीं से ओरिजनेट होगी। 11 अक्टूबर को 75105 मऊ-इलाहाबाद सिटी डेमू मंडुवाडीह स्टेशन पर टर्मिनेट होगी और 11 अक्टूबर को 75106 इलाहाबाद सिटी-मऊ डेमू मंडुवाडीह से ओरिजनेट होगी। 

जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इसी तरह नियंत्रण के तहत नौ अक्टूबर को 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दरभंगा एक्सप्रेस लगभग 55 मिनट तथा 12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस लगभग 35 मिनट नियंत्रित होगी। 11 अक्टूबर को 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस लगभग 45 मिनट तथा 55129 मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी पैसेंजर ट्रेन लगभग 45 मिनट नियंत्रित होगी।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement