Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. लखनऊ नगर निगम की 'गांधीगीरी', टैक्स के लिए घरों के बाहर 'बैंड बाजा'

लखनऊ नगर निगम की 'गांधीगीरी', टैक्स के लिए घरों के बाहर 'बैंड बाजा'

इसी क्रम में मंगलवार को सप्रू मार्ग पर होटल इंडिया अवध परिसर में बैंड और ढोल के साथ नगर निगम के कर्मी पहुंचे। ढोल बजाकर होटल मालिक से मौके पर ही 19 लाख का हाउस टैक्स वसूला।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 03, 2019 10:56 IST
लखनऊ नगर निगम की 'गांधीगीरी', टैक्स के लिए घरों के बाहर 'बैंड बाजा'
लखनऊ नगर निगम की 'गांधीगीरी', टैक्स के लिए घरों के बाहर 'बैंड बाजा'

नई दिल्ली: डिफॉल्टर्स के खिलाफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अनोखा अभियान शुरू किया है। लखनऊ नगर निगम ने डिफाल्टर्स से टैक्स वसूली के लिए उनके घरों के सामने बैंड बाजे के साथ प्रदर्शन किया। अब निगम द्वारा हर बकायादार की प्रॉपर्टी के सामने ढोल बजवाया जा रहा है। इसका मकसद बकायादारों से जल्द से जल्द बकाया राशि वसूल करना है। इसके साथ ही लोगों मे संपत्तिकर भरने को लेकर जागरुकता पैदा करना है।

Related Stories

इसी क्रम में मंगलवार को सप्रू मार्ग पर होटल इंडिया अवध परिसर में बैंड और ढोल के साथ नगर निगम के कर्मी पहुंचे। ढोल बजाकर होटल मालिक से मौके पर ही 19 लाख का हाउस टैक्स वसूला। कल दोपहर करीब तीन बजे अचानक जब बैंडबाजा बजना शुरू हुआ था तो होटल वालों के साथ आसपास वाले भी हैरत में पड़ गए। 

बैंडबाजा के साथ लाउडस्पीकर से होटल सील करने की चेतावनी और साथ में होशियार-खबरदार करता चेतावनी बोर्ड जिसमें लिखा है कि बकाया टैक्स जमा कर दें वरना नगर निगम बकाएदार के घर पर डुगडुगी बजवाएगा। 

इससे होटल प्रबंधन वालों के साथ उसमें ठहरे ग्राहक भी बाहर निकल आए। वह इसको लेकर घबराए थे कि कहीं यह होटल तो सील होने नहीं जा रहा है। बिगड़ी स्थिति और ग्राहकों के सामने हो रही फजीहत से बचने के लिए होटल वाले ने एक घंटे के अंदर 19 लाख रुपए बकाया टैक्स जमा किया।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement