Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Ayodhya Deepotsav : सीएम योगी ने की घोषणा फैजाबाद का नया नाम होगा 'अयोध्‍या', बनेगा एयरपोर्ट और मेडिकल कॉलेज

Ayodhya Deepotsav : सीएम योगी ने की घोषणा फैजाबाद का नया नाम होगा 'अयोध्‍या', बनेगा एयरपोर्ट और मेडिकल कॉलेज

Ayodhya Deepotsav LIVE Updates: दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला, प्रभु श्रीराम व माता सीता के स्वरूपों के स्वागत तथा रामकथा पार्क में आयोजित कार्यक्रम के पश्चात नया घाट व राम की पैड़ी पर आयोजित आरती एवं दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 06, 2018 19:44 IST
Ahodhuya Deepotsav- India TV Hindi
Image Source : PTI Ahodhuya Deepotsav

नई दिल्ली: अयोध्या में आज दीपोत्सव-2018 समारोह ​के दौरान सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कई बड़ी घोषणाएं की है। सीएम ने घोषणा की कि अब से फैजाबाद का नाम अयोध्‍या होगा। इसके साथ ही अयोध्‍या में एक नया मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। साथ ही सरयू को स्‍वच्‍छ बनाने के लिए भी बड़े स्‍तर पर प्रयास शुरू किए जाएंगे। 

इस आयोजन की मुख्य अतिथि दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किमजोंग-सुक हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समारोह स्थल पर उनका स्वागत किया। भारत और दक्षिण कोरिया को कलाकार मंच पर अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं। इससे पहले राम के अयोध्या आगमन की शोभा यात्रा निकाली गई।  पूरे अयोध्या को रोशनी से जगमग करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। 

इस आयोजन मे शामिल होने के लिए दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किमजोंग-सुक सोमवार शाम लखनऊ पहुंचीं। राजधानी के अमौसी हवाईअड्डे पर सुक का स्वागत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। बाद में देर रात मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास में दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया।

लाइव अपडेट

  • दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम जुंग सुक और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरयू नदी के तट पर आरती की

  • एयरपोर्ट का नाम पुरुषोत्‍तम भगवान राम एयरपोर्ट होगा : सीएम योगी 
  • अयोध्‍या में हम एयरपोर्ट का निर्माण करने जा रहे हैं : सीएम योगी 
  • अयोध्‍या के साथ कोई अन्‍याय नहीं कर सकता : सीएम योगी
  • मेडिकल कॉलेज का नाम राजा दशरथ के नाम पर होगा: सीएम योगी 
  • अयोध्‍या में खुलेगा नया मेेडिकल कॉलेज : सीएम योगी
  • सरयू में कोई गंदा नाला नहीं गिरेगा : सीएम योगी
  • हमने अयोध्‍या के घाटों को चमकाया : सीएम योगी
  • मोदी सरकार राम राज्‍य की अवधारणा को साकार कर रही है: सीएम योगी
  • संतों के साथ जनकपुर जाएंगे सीएम योगी 
  • जो अतीत से नहीं जुड़ता वह त्रिशंकु जैसा होता है: योगी 
  • अयोध्‍या का अस्तित्‍व बना रहे इसी लिए कोरिया का प्रतिनिधिमंडल यहां आया है: योगी 
  • यह हमारे लिए महत्‍वपूर्ण है क्‍योंकि हम अतीत को जोड़ने यहां आए है: योगी 
  • हम एक संकल्‍प के साथ अयोध्‍या आए हैं: योगी 

  • सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने मंच से संबोधन शुरू किया 
  • मंच पर पहुंचे सीएम योगी आदित्‍यनाथ 
  • कार्यक्रम में उत्‍तर प्रदेश के राज्‍यपाल और उप मुख्‍यमंत्री भी मौजूद 
  • रामकथा पार्क में हेलीकॉप्‍टर से की गई पुष्‍प वर्षा 
  • सीएम योगी ने किया राम का राज्‍याभिषेक 

  • सीएम योगी और किम जुंग सुक ने क्वीन हुह पार्क में क्वीन हुह मेमोरियल का उद्धघाटन किया

  • दक्षिण कोरियाई और भारतीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा रहा है। 

  • दक्षिण कोरिया की प्रथम महिल किमजुंग सूक समारोह स्थल पहुंची, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद।

ayodhya

ayodhya

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुक आज शाम लखनऊ के अमौसी हवाईअड्डे पहुंचीं जहां उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। देर शाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने सरकारी आवास पर दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किमजोंग-सुक के सम्मान में रात्रिभोज दिया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक एवं बिहार के राज्यपाल लालजी टण्डन भी उपस्थित थे।

सुक के साथ उनके प्रतिनिधिमण्डल का लखनऊ, अयोध्या एवं आगरा भ्रमण का कार्यक्रम प्रस्तावित है। कार्यक्रम के मुताबिक सुक आज लखनऊ से अयोध्या के लिए सड़क मार्ग से रवाना होंगी जहां वह रानी-हो स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगी। इसके बाद उनके द्वारा नये रानी-हो स्मारक पार्क का शिलान्यास किया जाएगा। 

 Grand Diwali celebrations, Ayodhya, UP CM, Yogi Adityanath South Korean First lady Kim Jung-sook

Image Source : PTI
 Grand Diwali celebrations Ayodhya UP CM Yogi Adityanath South Korean First lady Kim Jung-sook

दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला, प्रभु श्रीराम व माता सीता के स्वरूपों के स्वागत तथा रामकथा पार्क में आयोजित कार्यक्रम के पश्चात नया घाट व राम की पैड़ी पर आयोजित आरती एवं दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। इन कार्यक्रमों के बाद सुक लखनऊ लौट जाएंगी। सुक आगामी सात नवंबर की सुबह विमान से आगरा जाएंगी और ताजमहल का दीदार करेंगी। उसके बाद वह दक्षिण कोरिया रवाना हो जाएंगी।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement