Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. जेल में समाजवादी पार्टी सांसद आजम खां का रात काटना हो रहा मुश्किल, बहू सिदरा ने बताया हाल

जेल में समाजवादी पार्टी सांसद आजम खां का रात काटना हो रहा मुश्किल, बहू सिदरा ने बताया हाल

समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता व सांसद आजम खां और उनके परिवार का सीतापुर जेल में रात काटना मुश्किल हो गया है। उनके बड़े बेटे अदीब और बहू सिदरा ने जेल में मुलाकात कर बाहर आने पर मीडिया से यह बात कही।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 29, 2020 7:03 IST
जेल में समाजवादी पार्टी सांसद आजम खां का रात काटना हो रहा मुश्किल, बहू सिदरा ने बताया हाल- India TV Hindi
जेल में समाजवादी पार्टी सांसद आजम खां का रात काटना हो रहा मुश्किल, बहू सिदरा ने बताया हाल

सीतापुर: समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता व सांसद आजम खां और उनके परिवार का सीतापुर जेल में रात काटना मुश्किल हो गया है। उनके बड़े बेटे अदीब और बहू सिदरा ने जेल में मुलाकात कर बाहर आने पर मीडिया से यह बात कही। सीतापुर जेल में पहली रात गुजारने के बाद सिदरा अपने सास-ससुर से मिलकर आईं। बाहर आकर उन्होंने बताया कि दोनों को काफी तकलीफ हुई है। उन्होंने बताया कि जेल में काफी मच्छर हैं। सिदरा ने कहा, "मेरी सास का पिछले साल ही ऑपरेशन हुआ था। वह डायबिटीज, ब्लडप्रेशर की भी मरीज हैं। वह काफी तकलीफ में हैं। मैं चाहती हूं कि दोनों का ध्यान रखा जाए।"

Related Stories

इससे पहले सीतापुर जेल में शिफ्ट करने को लेकर भी बहू सिदरा ने बताया कि उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई। उन्हें गुरुवार सुबह ही इस बारे में पता चला। उन्होंने उम्मीद जताई कि कोर्ट से उन्हें जल्द न्याय मिलेगा। आजम के वकील ने कहा कि आजम 72 साल के हो चुके हैं, उन्हें तमाम बीमारियां हैं। उनकी पत्नी तंजीन के कई ऑपरेशन हो चुके हैं। दोनों को बेहतर इलाज की जरूरत है। 

सीतापुर जेल में इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं है। किसी को बिना बताए तीनों नेताओं को सीतापुर शिफ्ट करना एक राजनीतिक षड्यंत्र हो सकता है। सांसद आजम खां और उनकी पत्नी को जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं। वहीं जेलर डी.सी. मिश्रा का कहना है कि जेल मैनुअल और प्रोटोकॉल का नियमत: पालन कराया जा रहा है।

रामपुर के सांसद आजम खां को पत्नी और पुत्र के साथ रामपुर जेल से प्रशासनिक व्यवस्था के आधार पर सीतापुर जेल स्थानांतरित किया गया है। गुरुवार सुबह रामपुर पुलिस ने तीनों को सीतापुर जेल में दाखिल कराया है। सांसद आजम और इनके पुत्र विधायक अब्दुल्ला आजम खां जेल की विशेष सुरक्षा बैरिक में रखे गए हैं। आजम की पत्नी विधायक तंजीन फातिमा महिला वार्ड में हैं।

शुक्रवार को सांसद और उनके परिवार से मिलने आए रामपुर के कई लोगों को पुलिस की सख्ती का सामना करना पड़ा। किसी को भी आजम खां से मिलने की अनुमति नहीं मिली। आजम, उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ मंगलवार को अपर जिला न्यायाधीश धीरेंद्र कुमार की अदालत ने कुर्की का वारंट जारी किया था। यह वारंट पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाणपत्र बनवाने से संबंधित मुकदमे में जारी किए गए थे। 

अदालत में पेश न होने के कारण तीनों के खिलाफ गैरजमानती वारंट पहले ही जारी किए जा चुके थे। बुधवार को तीनों ने अपर जिला न्यायाधीश की अदालत में समर्पण किया था। जहां से उन्हें 2 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। सांसद आजम समेत तीनों नेताओं को रामपुर जेल में रखा गया था। लेकिन, कानून व्यवस्था का हवाला देकर तीनों को सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement