Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बेकाबू अपराध! बागपत में दिनदहाड़े कॉलेज प्रबंधक को गोली मारी, मौत

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बेकाबू अपराध! बागपत में दिनदहाड़े कॉलेज प्रबंधक को गोली मारी, मौत

एसपी के अनुसार मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है। अब तक मृतक के परिजन अथवा कॉलेज प्रबन्धन की ओर से पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है। 

Written by: Bhasha
Published : February 14, 2020 16:47 IST
Shot Dead
Image Source : FILE Representational Image

बागपत। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपराधों पर लगाम लगती नहीं दिखाई दे रही है। ताजा मामला सामने आया है बागपत से, जहां शुक्रवार दोपहर को एक कॉलेज के तीन युवकों ने कॉलेज प्रबंधक को सरेआम गोली मार दी। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है। घायल प्रबंधक को स्थानीय निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया, हालांकि रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) बागपत प्रताप गोपेन्द्र यादव ने घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया, ‘‘जनपद के मल्लापुर निवासी गुलवीर सिंह (33) बड़ौत में हिमालय कॉलेज के प्रबन्धक थे। शुक्रवार दोपहर जब वह कॉलेज में अपने कक्ष में बैठे थे, तभी बीए प्रथम वर्ष का एक छात्र अपने दो साथियों के साथ उनसे मिलने पहुंचा। कुछ देर बातचीत के बाद जब प्रबंधक छात्रों के साथ कॉलेज परिसर की तरफ मुड़े तभी कक्ष के दरवाजे पर हमलावरों ने उनके सीने में गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।’’

एसपी के अनुसार मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है। अब तक मृतक के परिजन अथवा कॉलेज प्रबन्धन की ओर से पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement