मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शामली जिले में कोविड-19 नियमों का उल्लंघन कर जुमे की नमाज अदा करने के लिये मस्जिद में जमा होने पर 52 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यहां यह जानकारी दी।
थाना प्रभारी यशपाल धामा ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए राज्य में धार्मिक स्थलों पर पांच से अधिक लोगों के जमा होने पर पाबंदी है, इसलिये उन्हें गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि घटना कैराना कस्बे में हुई। धामा ने कहा कि कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपियों को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।
बता दें कि, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 27 जून (शनिवार) सुबह 8 बजे तक कोरोना संक्रमण के कुल 20943 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 6730 एक्टिव केस, 13583 ठीक हुए मरीज और 630 लोगों की मौत शामिल है।