Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. कोरोना से मिलते-जुलते नाम की वजह से चर्चा में आया यूपी का ‘‘कोरौना’’ गांव, लोगों का उड़ रहा मजाक

कोरोना से मिलते-जुलते नाम की वजह से चर्चा में आया यूपी का ‘‘कोरौना’’ गांव, लोगों का उड़ रहा मजाक

सीतापुर जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर केवल तीन हजार की आबादी वाला ‘‘कोरौना’’ गांव दुनिया भर में कहर बरपा रहे कोरोना नामक वायरस से मिलते-जुलते नाम की वजह से चर्चा में है...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 30, 2020 16:19 IST
corona village
corona village

सीतापुर (उप्र): सीतापुर जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर केवल तीन हजार की आबादी वाला ‘‘कोरौना’’ गांव दुनिया भर में कहर बरपा रहे कोरोना नामक वायरस से मिलते-जुलते नाम की वजह से चर्चा में है। गांव की प्रधान मंजूश्री त्रिवेदी ने सोमवार को बताया ''सीतापुर के संदाना पुलिस थाने के अन्तर्गत आने वाले इस गांव का नाम कोरौना है। लेकिन लोग अब गांव को कोरोना पुकारते हैं जो अच्छा नहीं लगता है। यह गांव प्रसिद्ध तीर्थ स्थल नैमिषरायण के करीब है और इसका ऐतिहासिक महत्व है।''

उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष नैमिषरायण की 84 कोसी परिक्रमा कौराना गांव से प्रारंभ होती है और यहां के द्वारकाधीश मंदिर का जीर्णोद्धार पुरातत्व विभाग द्वारा किया जा रहा है। गांव के एक व्यक्ति अनिल वर्मा ने बताया कि मजाक में ही सही, महामारी से गांव का नाम जोड़े जाने पर दुख होता है। कुछ गांव वालों ने दावा किया कि इस बारे में जब पुलिस हेल्पलाइन पर संपर्क किया गया तो वहां से जवाब मिला कि यह खतरनाक बीमारी है जिससे बचकर रहें।

गांव प्रधान मंजूश्री त्रिवेदी कहती हैं, ‘‘हालांकि अभी तक न तो गांव में और न ही सीतापुर जिले में एक भी कोरोना वायरस से प्रभावित मरीज मिला है। हम लोग दिशानिर्देशों का पूरी तरह पालन कर रहे हैं।’’

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail