लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 से कोई ताजा मौत नहीं हुई लेकिन 25 नये मरीज सामने आये। सोमवार को जारी सरकारी बयान के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में किसी मरीज की मौत नहीं होने से कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 22,763 बनी हुई है। हालांकि कोरोना के 25 नए मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 17,08,500 हो गया है। राज्य सरकार ने यहां जारी एक बयान में कहा कि कोविड-19 के ताजा 25 मामलों में से छह मामले लखनऊ के, तीन आगरा के और दो वाराणसी के हैं।
बयान के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 42 मरीजों को संक्रमण से मुक्ति मिली जिसके साथ ही राज्य में अब तक 16,85,091 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल राज्य में उपचाराधीन मरीज 646 हैं। बयान में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में राज्य में 2.38 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया है जबकि अब तक राज्य में 6.59 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।
इस बीच योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य में स्कूलों के फिर से खोलने का फैसला किया है। योगी सरकार ने आने वाली 16 अगस्त से इंटरमीडिएट लेवल (11वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए) के स्कूलों को खोलने का फैसला किया है। यूपी सरकार ने स्पष्ट किया है कि 50 फीसदी छात्र क्षमता के साथ कक्षाओं का संचालन किया जा सकता है। इसके अलावा 1 सितंबर से कॉलेज और विश्नविद्यालय खोले जा सकते हैं। राज्य सरकार ने कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को 5 अगस्त से एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
यूपी सरकार ने अपने आदेश में कहा कि कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए सभी शिक्षण संस्थानों में नवीन सत्र प्रारंभ करने की तैयारी की जाए। सभी बोर्डों के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम घोषित हो चुके हैं। ऐसे में स्नातक स्तर पर दाखिले की प्रक्रिया 05 अगस्त से प्रारंभ कर दी जानी चाहिए।
ये भी पढ़ें
- तीन सौ से अधिक लोगों का अंतिम संस्कार करने वाला व्यक्ति कोरोना से जंग हारा
- कोरोना ने बरपाया कहर, अब तक जान गंवा चुके हैं 740 से ज्यादा डॉक्टर्स
- कोरोना मरीज के जाने के बाद 2 से 3 घंटे बाद तक भी हवा में रहता है वायरस, तीन सेंट्रल लैब ने चेताया
- सिलेब्रिटी, नेता कैसे खरीद रहे कोविड-19 रोधी दवाएं, बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को फटकारा