Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. CM योगी आदित्यनाथ ने यूपी की जनता से की अपील, कहा- लॉकडाउन को गंभीरता से लें

CM योगी आदित्यनाथ ने यूपी की जनता से की अपील, कहा- लॉकडाउन को गंभीरता से लें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राज्य की जनता से लॉकडाउन को गंभीरता से लेने की अपील की।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 23, 2020 15:11 IST
Coronavirus, Coronavirus Lockdown, Coronavirus Lockdown Uttar Pradesh, Lockdown Uttar Pradesh- India TV Hindi
Coronavirus: Yogi Adityanath appeals to citizens to take lockdown seriously | Facebook

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राज्य की जनता से लॉकडाउन को गंभीरता से लेने की अपील की। योगी ने कहा कि लोग घरों के अंदर रहें और स्वयं एवं अपने परिवार को बचाएं। योगी ने ट्वीट किया, ‘आप सब से पुनः अपील है कि लॉकडाउन को गंभीरता से लें। घर के अंदर रहें, अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं। सभी से अनुरोध है कि निर्देशों, नियमों और कानूनों का पालन करें और इस महामारी के विरुद्ध लड़ाई में सरकार के साथ मिल कर काम करें। सतर्क रहें, जागरूक रहें।’

‘सभी से अपील है कि घरों में रहें’

मुख्यमंत्री ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई में उत्तर प्रदेश को भी पूर्ण रूप से सहभागी बनना है, इसीलिए 16 जनपदों में पूरी तरह लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा, ‘मेरी प्रदेशवासियों से अपील है कि वे 23 करोड़ जनता के स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य के लिये अपना सहयोग दें। सभी से मेरी अपील है कि अपने घरों में रहें। अनावश्यक रूप से बाहर एवं सार्वजनिक स्थलों पर न निकलें । प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग आपकी सेवा के लिए पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है।’

यूपी के इन 16 जिलों को किया गया लॉकडाउन
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राजधानी लखनऊ समेत 16 जिलों में तीन दिन के लिये 'लॉकडाउन' घोषित किया है। सीएम ने रविवार को लखनऊ में कहा था कि ऐसे 16 जिले जहां कोरोना वायरस से कोई भी व्यक्ति प्रभावित है, या किसी को पृथक किया गया है, उन जनपदों को 23 से 25 मार्च तक पूरी तरह लॉकडाउन किया गया है। उन्होंने बताया कि इन जिलों में आगरा, लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, बरेली, आजमगढ़, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, अलीगढ़, गोरखपुर, पीलीभीत और सहारनपुर शामिल हैं।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement