नोएडा. कोरोनावयरस के खतरे से निपटने के लिए यूपी सरकार के कई जिलों में लॉकडाउन किया है। इन जिलों में नोएडा और आगरा भी शामिल है। लॉकडाउन को और प्रभावी बनाने के लिए यूपी सरकार ने अब यमुना एक्सप्रेसवे को बंद करने का फैसला किया है। आपको बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे लॉकडाउन में बंद किए गए इन दोनों जिलों को जोड़ता है। बड़ी तादाद में दिल्ली वासी भी इस सड़क का इस्तेमाल आगरा और फिर लखनऊ एक्सप्रसवे तक पहुंचने के लिए करते हैं।
गाजियाबाद में 70 मामले दर्ज, 1440 वाहन सीज-चालान
कोरोना जैसी महामारी को काबू करने के लिए लागू 'लॉकडाउन' का उल्लंघन करते दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। लॉकडाउन उल्लंघन का मखौल उड़ाने के आरोप में यहां 70 मामले दर्ज किए गए, जबकि पुलिस ने 1440 वाहनों के चालान या फिर उन्हें सीज कर दिया।
गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि जिले में दोपहर करीब 2 बजे तक अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 70 मामले दर्ज किए गए। यह सभी मामले लॉकडाउन का उल्लंघन करने संबंधी हैं। इन मामलों में 200 से ज्यादा आरोपियों को नामजद किया गया है।
एसएसपी गाजियाबाद ने आईएएनएस से आगे कहा, "लॉकडाउन के दौरान सड़क पर बे-वजह घूम रहे करीब 1440 वहान स्वामियों के खिलाफ भी तत्काल मौके पर ही कठोर कानूनी कार्यवाही की गयी। इनमें से ज्यादातर मामलों में वाहन चालकों के चालान काटे गये। कई वाहनों को पुलिस टीमों ने मौके पर ही रोककर सीज भी कर दिया।"
एसएसपी ने आगे कहा, "लॉकडाउन का उल्लंघन किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बेहतर है कि लोग कानून का खुद ही सम्मान करें। कोरोना जैसी त्रासदी से जूझने में सहयोग करें, बे-वजह व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न न करें।"
इनपुट- ians