Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Coronavirus Vaccination: यूपी में कब शुरू होगा वैक्सीनेशन? सीएम योगी ने बताया

Coronavirus Vaccination: यूपी में कब शुरू होगा वैक्सीनेशन? सीएम योगी ने बताया

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 14 जनवरी के आसपास से प्रदेश यूपी में वैक्सीनेशन शुरू होगा। उन्होंने कहा कि तीन दिन बाद यानी 5 जनवरी को पूरे यूपी में कोरोना वैक्सीन का फिर से ड्राई रन होगा।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 02, 2021 14:53 IST
Coronavirus Vaccination: यूपी में कब...
Image Source : INDIA TV Coronavirus Vaccination: यूपी में कब शुरू होगा वैक्सीनेशन? सीएम योगी ने बताया

नई दिल्ली. कोरोना की वैक्सीन अब किसी भी दिन आपतक पहुंच सकती है। वैक्सीनेशन से पहले आज पूरे देश में ड्राई रन किया गया। इस बीच कोरोना वैक्सीनेशन पर यूपी के सीएम योगी ने बड़ा ऐलान किया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 14 जनवरी के आसपास से प्रदेश यूपी में वैक्सीनेशन शुरू होगा। उन्होंने कहा कि तीन दिन बाद यानी 5 जनवरी को पूरे यूपी में कोरोना वैक्सीन का फिर से ड्राई रन होगा। आज यूपी के 6 जिलों में वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया गया लेकिन 5 जनवरी को पूरे यूपी में वैक्सीन का फाइनल ड्राई रन होगा।

पढ़ें- ब्रिटेन से आने वाले हर यात्री का होगा कोरोना टेस्ट, हेल्थ मिनिस्ट्री ने जारी की SOP, जानिए बड़ी बातें

पढ़ें- इस मामले में योगी के यूपी ने लगाई लंबी छलांग, धुरंधरों को पीछे छोड़ा

दिल्ली के लोगों को नि:शुल्क लगाया जाएगा कोविड-19 रोधी टीका: सत्येंद्र जैन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा कि दिल्ली के लोगों को कोविड-19 का टीका नि:शुल्क लगाया जाएगा, बस इसके आने का इंतजार है। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार टीकाकरण अभियान के लिए तैयारियां कर चुकी है। टीकाकरण पूर्वाभ्यास के तहत दरियागंज में एक केंद्र के दौरे पर पहुंचे जैन ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि अब तक तो पूरी व्यवस्था ‘त्रुटिरहित’ लग रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं यहां पूर्वाभ्यास के तहत तैयारियों का जायजा लेने के लिए आया हूं। इसके लिए तीन स्थलों का चयन किया गया है जिनमें शाहदरा स्थित जीटीबी अस्पताल, दरियागंज का शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और द्वारका स्थित वेंकटेश्वर अस्पताल शामिल है।’’ स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सारी तैयारियां कर ली गई हैं और पूरे शहर में एक हजार टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे। जैन से पूछा गया कि क्या कोविड-19 का टीका नि:शुल्क लगाया जाएगा तो उन्होंने कहा, ‘‘हां, दिल्ली में उपचार और दवाएं भी नि:शुल्क दी जा रही हैं।’’

उन्होंने कहा कि टीकाकरण केंद्र या तो अस्पताल होंगे या अस्पतालों से जुड़े संस्थान होंगे। उनसे पूछा गया कि टीकाकरण के बाद यदि किसी किस्म की जटिलताएं आती हैं तो क्या होगा, इस पर जैन ने कहा कि केंद्रों में आपात कमरे बनाए जाएंगे तथा टीका लगवाने वाले लोगों को आधे घंटे तक निगरानी में रखा जाएगा।

जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार ने अब तक एक दिन में एक लाख लोगों के टीकाकरण की तैयारियां कर ली हैं, सामाजिक दूरी के नियम का पालन किया जाएगा और केंद्रों पर लोगों को समूहों में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार कोविड-19 टीकों को प्राप्त करने, उन्हें रखने तथा टीकाकरण के पहले चरण में शहर के प्राथमिकता की श्रेणी में आने वाले 51 लाख लोगों के टीकाकरण के लिए पूरी तरह से तैयार है। इन लोगों में स्वास्थ्यकर्मी, अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी, 50 से अधिक आयुवर्ग के लोग तथा अन्य बीमारियों से पीड़ित 50 साल से कम उम्र के लोग शामिल हैं।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement