Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Coronavirus को लेकर आज वाराणसी बंद, एक दिन में आए 12 मामले; काशी में कुल 49 मरीज

Coronavirus को लेकर आज वाराणसी बंद, एक दिन में आए 12 मामले; काशी में कुल 49 मरीज

कोरोना की वजह से आज वाराणसी एक दिन के लिए पूरी तरह से बंद है। शहर में कोरोना के तेजी से बढते मामले को देखते हुए ये फैसला किया गया है। आज वाराणसी में सभी तरह की व्यावासयिक गतिविधियां बंद रहेंगी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 29, 2020 10:06 IST
Coronavirus Update: Varanasi completely shut for a day today- India TV Hindi
Coronavirus Update: Varanasi completely shut for a day today

नई दिल्ली: कोरोना की वजह से आज वाराणसी एक दिन के लिए पूरी तरह से बंद है। शहर में कोरोना के तेजी से बढते मामले को देखते हुए ये फैसला किया गया है। आज वाराणसी में सभी तरह की व्यावासयिक गतिविधियां बंद रहेंगी। इसके साथ ही सभी दुकानें, मंडी, होम डिलीवरी भी बन्द रहेंगी। केवल सरकारी काम और व्यवस्था में लगे लोग, भोजन के पैकेट देने वाली संस्थाएं, सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल और दूध की होम डिलीवरी और उनसे जुड़े लोगों को हीं आज शहर में निकलने की इजाजत होगी।

Related Stories

इनके अलावा आज के लिए सभी तहर के पास निलंबित रहेंगे। कल के लिए फैसला आज देर शाम लिया जाएगा। वाराणसी में कल एक ही दिन में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए थे और ये सभी एक ग्रोसरी ऑनर से फैले थे। वाराणसी में अब तक 49 कोरोना मरीज हो गए हैं।

यह आदेश केवल नगर निगम सीमा के लिए है, ग्रामीण क्षेत्र पर लागू नही है। नगर निगम सीमा में मेडिकल कारणों के अलावा घुसना प्रतिबंधित होगा। शहर में जो घर से बाहर बिना मेडिकल इमरजेंसी के निकलेगा उस पर FIR दर्ज की जाएगी।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement