Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. यूपी में कोरोना वायरस से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, नोएडा में 6 केस निगेटिव पाए गए

यूपी में कोरोना वायरस से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, नोएडा में 6 केस निगेटिव पाए गए

त्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए राज्य सरकार की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी की गई है। हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5145 पर कॉल करके इस रोग से जुड़ी जानकारी और चिकित्सीय सहायता प्राप्त की जा सकती है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 04, 2020 17:29 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर
Image Source : PTI प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए राज्य सरकार की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी की गई है। हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5145 पर कॉल करके इस रोग से जुड़ी जानकारी और चिकित्सीय सहायता प्राप्त की जा सकती है। उधर नोएडा में कोरोना वायरस के संदेह में तीन बच्चों समेत जिन छह लोगों के नमूने लिए गए थे, उनकी जांच नेगेटिव पाई गई है। अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। हालांकि सभी छह लोगों को अगले 14 दिन के लिए अपने-अपने घर में अलग थलग रहने को कहा गया है। 

अधिकारियों ने बताया कि अगर उनमें कोविड-19 के लक्षण नजर आते हैं तो उनके नमूनों की फिर से जांच की जाएगी। नोएडा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार को जिन लोगों के नमूने लिए थे उनमें एक दंपति और 12 वर्ष का उनका बेटा, एक महिला और उसके दो बच्चे शामिल थे। ये छह लोग दिल्ली के एक व्यक्ति द्वारा दी गई पार्टी के दौरान उसके संपर्क में आ गए थे। इस व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। 

जिला मजिस्ट्रेट बी एन सिंह ने एक बयान में कहा, “कोरोना वायरस मामले में, नोएडा के छह लोगों के नमूने जांच में नेगेटिव पाए गए लेकिन उन्हें अगले 14 दिनों के लिए अपने घर में अलग-थलग रहना होगा और लक्षण नजर आने पर उनकी फिर से जांच की जाएगी।” उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। साथ ही कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है।

सिंह ने कहा, “प्रशासन ने स्कूल बंद करने के संबंध में कोई आदेश नहीं दिया है।” इससे एक दिन पहले दो स्कूलों ने वायरस के डर के चलते कुछ दिनों के लिए स्कूल बंद करने के आदेश दिए और नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में भी अन्य स्कूलों के बंद रहने की खबरें आईं थी। नोएडा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) अनुराग भार्गव ने कहा कि किसी को भी चिंता करने की जरूरत नहीं क्योंकि जिन लोगों में वायरस का संदेह था उनके नमूने की जांच नेगेटिव पाई गई है। 

सीएमओ ने कहा, “एहतियात के तौर पर, लोगों को अपने हाथ नियमित तौर पर धोने चाहिए और गंदे हाथों से अपनी आंखें, मुंह या नाक को नहीं छूना चाहिए। अगर किसी को खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ है (कोरोना वायरस के तीन लक्षण) तो उन्हें एक बार चिकित्सीय सलाह जरूर लेनी चाहिए।” केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को देश में कोरोना वायरस के दो नये मामलों की जानकारी दी थी जिनमें से एक मामला दिल्ली का था। इसके बाद मंगलवार को नोएडा के दो स्कूलों ने परिजन को भेजे गए संदेश में स्कूल बंद रखने की जानकारी दी। संक्रमित व्यक्ति का बेटा जिस स्कूल में प्राइमरी कक्षा का छात्र है, उसने कहा कि स्कूल चार से छह मार्च तक बंद रहेगा। स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने बाद में स्कूल परिसर की अच्छी तरह से साफ-सफाई की। अधिकारियों ने बताया कि अन्य स्कूल ने नौ मार्च तक सभी कक्षाओं को बंद रखा है। (इनपुट-भाषा)

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement