Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP: मुजफ्फरनगर में 80 सैम्पल्स की जांच रिपोर्ट आई, किसी में Coronavirus के संक्रमण की पुष्टि नहीं

UP: मुजफ्फरनगर में 80 सैम्पल्स की जांच रिपोर्ट आई, किसी में Coronavirus के संक्रमण की पुष्टि नहीं

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में कोविड-19 की जांच के लिए भेजे गए 80 नमूनों की जांच रिपोर्ट में किसी के भी संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई।

Reported by: Bhasha
Published : April 28, 2020 23:42 IST
मुजफ्फरनगर में 80 सैम्पल्स की जांच रिपोर्ट आई, किसी में Coronavirus के संक्रमण की पुष्टि नहीं
मुजफ्फरनगर में 80 सैम्पल्स की जांच रिपोर्ट आई, किसी में Coronavirus के संक्रमण की पुष्टि नहीं 

मुजफ्फरनगर (उप्र): उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में कोविड-19 की जांच के लिए भेजे गए 80 नमूनों की जांच रिपोर्ट में किसी के भी संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई। जिलाधिकारी सेलवा कुमारी जे ने मंगलवार को बताया कि मुजफ्फरनगर में अबतक भेजे गए 1058 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस बीच पुलिस ने मंगलवार को लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि अब तक लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 3,335 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। 

वहीं अगर पूरे प्रदेश की बात करें तो मंगलवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 1612 हो गई। प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''प्रदेश में एक्टिव केसेज (अभी संक्रमित मरीजों) की कुल संख्या 1612 है। कुल 400 लोग पूरी तरह से ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि 31 लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हुई है।'' प्रसाद ने बताया कि संक्रमण के कुल 2043 मामले प्रदेश के 60 जिलों से अब तक सामने आये हैं। इस समय सात जिले ऐसे हैं, जहां कोई संक्रमण का मामला नहीं है। उन्होंने बताया कि कल कुल 4384 नमूने की जांच की गयी और 2900 नमूने लैब भेजे गये । 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail