Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. कोरोना संकट के बीच मायावती का ट्वीट, मोदी-योगी के लिए कही ये बात, BSP कार्यकर्ताओं से भी की अपील

कोरोना संकट के बीच मायावती का ट्वीट, मोदी-योगी के लिए कही ये बात, BSP कार्यकर्ताओं से भी की अपील

मायावती ने ट्वीट कर कहा कि केन्द्र व यूपी सरकार ने कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए तथा आक्सीजन व दवाई आदि की कमी को दूर करने के लिए जो भी जरूरी कदम उठाये हैं यह अच्छी बात है, लेकिन वे सब जमीनी हकीकत में भी समय से लागू होने चाहिये, बी.एस.पी. की यह मांग।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 26, 2021 11:31 IST
Coronavirus Mayawati praises Modi Yogi appeals to BSP workers कोरोना संकट के बीच मायावती का ट्वीट, म
Image Source : PTI कोरोना संकट के बीच मायावती का ट्वीट, मोदी-योगी के लिए कही ये बात, BSP कार्यकर्ताओं से भी की अपील

लखनऊ. देश के कई राज्य इस वक्त कोरोना संकट से जूझ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना की दूसरी लहर के कारण अस्पतालों का बुरा हाल है। गाजियाबाद से लेकर लखनऊ और गोरखपुर तक अस्पतालों में मरीजों की लंबी लाइन है। इन हालातों से निपटने के लिए मोदी और योगी सरकार लगातार प्रयास कर रही हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने ट्वीट कर सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की तारीफ की है।

मायावती ने ट्वीट कर कहा कि केन्द्र व यूपी सरकार ने कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए तथा आक्सीजन व दवाई आदि की कमी को दूर करने के लिए जो भी जरूरी कदम उठाये हैं यह अच्छी बात है, लेकिन वे सब जमीनी हकीकत में भी समय से लागू होने चाहिये, बी.एस.पी. की यह मांग।

उन्होंने इस संकट के बीच बीसपी कार्यकर्ताओं से लोगों की मदद की अपील भी की है। मायावती ने अगले ट्वीट में कहा कि पूरे देश में BSP के लोगों से भी अपील है कि वे अपने आस-पड़ोस में कोरोना पीड़ितों की अपने सामर्थ के हिसाब से उनकी हर स्तर पर इंसानियत के नाते इनकी मदद जरूर करें, लेकिन मदद के दौरान वे कोरोना नियमों का भी सख्ती से अनुपालन अवश्य करें।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement