Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Coronavirus: लखनऊ के लोग Zomato-Swiggy से भी घर बैठे मंगाए जरूरी सामान, इन नंबरों का करें इस्तेमाल

Coronavirus: लखनऊ के लोग Zomato-Swiggy से भी घर बैठे मंगाए जरूरी सामान, इन नंबरों का करें इस्तेमाल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लॉकडाउन को देखते हुए प्रशासन ने होम डिलिवरी के लिए जरूरी सामानों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जहां पर लोग फोन करके घर बैठे जरूरी सामान मंगा सकते हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 26, 2020 12:19 IST
social distance, Lucknow, Ghaziabad, Lockdown, coronavirus pandemic, coronavirus- India TV Hindi
Locals maintain social distance as they stand outside a diary store during day-2 of a nationwide lockdown, imposed in the wake of coronavirus pandemic, in Ghaziabad on Thursday.

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लॉकडाउन को देखते हुए प्रशासन ने होम डिलिवरी के लिए जरूरी सामानों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जहां पर लोग फोन करके घर बैठे राशन, दूध, फल, सब्जी समेत दवाइंया भी मंगवा सकते हैं। लॉकडाउन के दूसरे दिन लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने इंडिया टीवी के साथ खास बातचीत में लखनऊ जनपद में खाद्य सामग्री की हो डिलीवरी के लिए चिन्हित सेवा प्रदाता और प्रतिष्ठान के बारे में पूरी जानकारी दी।

coronavirus Lucknow helpline Number 

coronavirus Lucknow helpline Number 

ईजी-डे, बिग बाजार, स्पेन्सर्स, फैमिली बाजार, राउन्ड ओ क्लाक, स्मार्ट बनिए, विशाल मेगा मार्ट, ग्रोफर इंडिया, बिग बास्केट, मेट्रो, होलसेल, बीबीडी फैजाबाद रोड, बेस्ट प्राईस, होलसेल, सुल्तानपुर रोड, स्वेगी, जोमैटो, अमेजन, फिल्म कार्ट से आप घर बैठे जरूरी सामान मंगा सकते हैं। साथ ही आप किसी भी तरह की सहायता या शिकायत के लिए कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 05222622627 का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

coronavirus Lucknow helpline Number 

coronavirus Lucknow helpline Number 

लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि लखनऊ में 100 प्रतिशत लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है और लोगों को जरूरी सामान के लिए किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसके लिए 8065 डिलिवरी ब्वॉयज को तैनात किया गया है। स्विगी और जोमैटो के नेटवर्क को इस्तेमाल करके लोगों को जरूरी सामान पहुंचाया जा रहा है। अस्पतालों के पास के मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप, एलपीजी गैस सेंटर प्रात: 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक खुले रहेंगे। अभिषेक प्रकाश ने बताया कि होम डिलिवरी के लिए 60 मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं जो क्षेत्रवार भी हैं और पूरे जनपद के लिए भी हैं। जोमैटो, अमेजन या स्विगी के ऑनलाइन प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके भी लोग सामान मंगा सकते हैं।

lucknow coronavirus helpline number

lucknow coronavirus helpline number

गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 26 मार्च 2020 सुबह 10 बजकर 15 मिनट तक 36 केस सामने आ चुके हैं। बता दें कि, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पीएम मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन का आवाह्न किया है। 14 अप्रैल तक देश में लॉकडाउन लागू किया गया है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement