Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में 52 हजार अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था का निर्देश

उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में 52 हजार अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था का निर्देश

कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश शासन 52 हजार अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था करेगा । इनमें से 17 हजार बिस्तरों की व्यवस्था चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग और 35 हजार बिस्तरों की व्यवस्था चिकित्सा शिक्षा विभाग करेगा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 29, 2020 17:36 IST
Coronavirus: Instructions for arranging 52 thousand additional beds in hospitals of Uttar Pradesh
Image Source : AP Coronavirus: Instructions for arranging 52 thousand additional beds in hospitals of Uttar Pradesh

लखनऊ: कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश शासन 52 हजार अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था करेगा। इनमें से 17 हजार बिस्तरों की व्यवस्था चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग और 35 हजार बिस्तरों की व्यवस्था चिकित्सा शिक्षा विभाग करेगा। अपर मुख्य सचिव (गृह और सूचना अवनीश) अवस्थी ने बुधवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था करें ताकि भविष्य में रोगियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। 

Related Stories

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि एल-1, एल-2 तथा एल-3 कोविड चिकित्सालयों में अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था की जाए। स्वास्थ्य विभाग के एल-1 अस्पतालों में 10 हजार बिस्तरों, एल-2 अस्पताल (जिसमें बिस्तर के साथ ऑक्सीजन भी लगी होती है) में पांच हजार बिस्तरों तथा एल-3 अस्पतालों (जिनमें वेंटीलेटर की भी व्यवस्था होती है) के दो हजार बिस्तरों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। 

अवस्थी ने बताया कि इसी तरह चिकित्सा शिक्षा विभाग के अन्तर्गत आने वाले सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों में 35 हजार अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। इनमें एल-1 अस्पतालों में 20 हजार बिस्तर, एल-2 अस्पतालों में 10 हजार तथा एल-3 अस्पतालों में पांच हजार बिस्तरों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement