Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. कोरोना वायरस: UP के इन 3 जिलों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश, 24 घंटे में आए 1248 नए मामले

कोरोना वायरस: UP के इन 3 जिलों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश, 24 घंटे में आए 1248 नए मामले

अवस्थी ने बताया कि सीएम ने इन जनपदों के कोविड अस्पतालों में बेडों की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं। जनपद कानपुर नगर, झांसी व वाराणसी में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीमों को भेजने तथा वहां पर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश सीएम योगी द्वारा दिए गए हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 09, 2020 17:20 IST
Coronavirus in uttar pradesh- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Coronavirus in uttar pradesh

नई दिल्ली /लखनऊ। यूपी के अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने आज गुरुवार (9 जुलाई) को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि संक्रमण का प्रसार कहीं न कहीं लापरवाही से होता है, इसलिए कार्यालयों में सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए। इसके साथ ही निरंतर हाथ धुलना भी आवश्यक है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। 

अवस्थी ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन जनपदों के कोविड अस्पतालों में बेडों की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं। जनपद कानपुर नगर, झांसी व वाराणसी में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीमों को भेजने तथा वहां पर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए हैं।

यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि अब तक धारा 188 के अंतर्गत 87,147 FIR दर्ज़ की गई हैं। 2,22,854 लोगों को नामजद किया गया है और 61,619 वाहन ज़ब्त किए गए हैं। कुल 41.65 करोड़ रुपए की वसूली की गई है। अब तक उद्योगों द्वारा 33,81,000 लोगों को 1000-1000 रु. बांटा गया है। अब तक कुल 338 करोड़ रुपए की राशि बांटी गई है। 

यूपी के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1248 नए मामले सामने आए हैं। एक्टिव केस की कुल संख्या 10373 हो गई है। पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 21127 हो गई है। अब तक कोरोना से 862 लोगों की मौत हुई है। कल (8 जुलाई) प्रदेश में 32,826 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक प्रदेश में कुल 10,36,106 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। गोंडा, मुरादाबाद, बरेली, मिर्ज़ापुर, वाराणसी और अलीगढ़ में राज्य सरकार की नई RT-PCR प्रयोगशालाएं जल्द ही कार्यरत हो जाएंगी। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement