कोरोना वायरस का संकट अब दिल्ली से सटे नोएडा पर भी मंडरा रहा है। कोरोना वायरस के डर से नोएडा के स्कूल में छुट्टी कर दी गई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में जो व्यक्ति कोरोना वायरस से प्रभावित पाया गया है वह एक बर्थडे पार्टी में भी गया था। इस पार्टी में उसके बच्चों के साथ ही स्कूल के दूसरे सहपाठी भी मौजूद थे। फिलहाल उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी स्कूल पहुंच रहे हैं। स्कूल ने आज निर्धारित परीक्षाओं को भी कैंसिल कर दिया है।
स्कूल ने एक बयान में कहा है कि अपरिहार्य परिस्थितियों में आज स्कूल की परीक्षाओं को स्थगित किया जा रहा है। नई तारीखों का ऐलान जल्द किया जाएगा। बोर्ड की परीक्षाएं पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के तहत होंगी। 7 से 11 के छात्र एक्स्ट्रा क्लास के लिए यदि चाहें तो स्कूल आ सकते हैं। कक्षा 6 और आईजीसीएसई कक्षा के छात्रों की छुट्टी रहेगी।
बताया जा रहा है कि कल नोएडा के एक शख्स में कोराना वायरस के लक्षण मिले थे जिसका फिलहाल इलाज चल रहा है। इसी शख्स के घर कुछ दिन पहले बर्थडे पार्टी हुई थी जिसमें स्कूल के कुछ बच्चे भी गए थे जिसके बाद स्कूल में हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने स्कूल का दौरा किया है और बर्थडे पार्टी में शामिल बच्चों की जांच कर रही है। एहतियात के तौर पर स्कूल को बंद कर दिया गया है और सभी परीक्षाओं को टाल दिया गया है।
भारत में सोमवार को कोरोना वायरस के दो और मामले सामने आए हैं। इसमें से कोरोना वायरस का एक मरीज दिल्ली में है और दूसरा तेलंगाना में है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने इसकी जानकारी दी। डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि दिल्ली और तेलंगाना में कोरोना वायरस के दो और मामले सामने आए हैं। दोनों नए मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री इटली और दुबई की है।
चीन से फैलना शुरू हुए कोरोना वायरस दुनियाभर में अब तक लगभग 89 हजार लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है जबकि तीन हजार से अधिक लोगों की इससे मौत हो चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वायरस को कोविड-19 नाम दिया है।
दुनियाभर से सामने आए कोरोना वायरस के मामलों और इससे हुईं मौतों की संख्या इस प्रकार है।
चीन: 80,026 मामले, 2,912 लोगों की मौत
हांगकांग: 94 मामले, दो की मौत
मकाउ: 10 मामले
द.कोरिया: 4,212 मामले, 22 मौतें
इटली: 1,694 मामले, 34 की मौत
ईरान: 978 मामले, 54 मौतें
जापान- 961 मामले, 12 की मौत
फ्रांस: 130 मामले, एक व्यक्ति की मौत