Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Coronavirus : यूपी में 24 घंटे में 4800 नए मामले, 47 लोगों की हुई मौत

Coronavirus : यूपी में 24 घंटे में 4800 नए मामले, 47 लोगों की हुई मौत

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में Coronavirus के 4800 नए मामले आए जबकि पिछले 24 घंटे में 47 लोगों की मौत हो गई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 08, 2020 21:46 IST
Coronavirus : यूपी में 24 घंटे में 4800 नए मामले, 47 लोगों की हुई मौत- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Coronavirus : यूपी में 24 घंटे में 4800 नए मामले, 47 लोगों की हुई मौत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में Coronavirus के 4800 नए मामले आए जबकि पिछले 24 घंटे में 47 लोगों की मौत हो गई है। यह जानकारी आज प्रदेश के  अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 10015 हॉट स्पॉट में 14,64,244 मकानों में 88,21,000 लोग चिन्हित हैं। इन हॉट स्पॉट के इलाकों में 38739 लोगों को चिन्हित करके उनमें से 18951 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में भेजा गया है।

अवस्थी ने बताया कि टेस्टिंग में हम सिर्फ एक राज्य तमिलनाडु से पीछे हैं जो हमसे 2 लाख टेस्ट से आगे हैं। अगर इसी रेट से हमारी टेस्टिंग चलती रही तो हम उनसे भी आगे हो जाएंगे।

बयान में कहा गया कि बीते 24 घंटे में हुई 47 मौतों में सबसे अधिक पांच मौतें कानपुर नगर से सूचित हुईं। बरेली में चार, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, आजमगढ में तीन-तीन, झांसी, मेरठ, बलिया, देवरिया, शाहजहांपुर और संत कबीर नगर में दो-दो मौतें इस संक्रमण के चलते हुईं। बयान के अनुसार सबसे अधिक 663 नये मामले लखनऊ से आये। प्रयागराज से कोरोना संक्रमण के 256, कानपुर नगर से 153, गोरखपुर से 226 और वाराणसी से 221 नये मामले सूचित हुए।

अवस्थी ने बताया कि शुक्रवार को 1 .02 लाख नमूनों की जांच की गई है। अब तक 29 लाख से अधिक सैम्पल की जांच की जा चुकी है । कुल 15,678 लोग गृह पृथक-वास में हैं और 1352 लोग निजी अस्पतालों में भर्ती हैं जबकि 178 लोग सेमी पेड सुविधाओं के तहत उपचार करा रहे हैं। इससे पूर्व प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने जनता से अपील की कि वह सामाजिक एवं शारीरिक दूरी का भलीभांति पालन करे और घर से बाहर निकलते समय मॉस्क का अवश्य उपयोग करे। उन्होंने कहा कि सरकार संक्रमण को रोकने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के पूरे उपाय कर रही है । (इनपुट-भाषा)

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement