लखनऊ. यूपी में गुरुवार को कोरोना वायरस के 371 नए मरीज सामने आए, जिसके बाद सूबे में कुल मामले बढ़कर 9 हजार के पार हो गए। उत्तर प्रदेश में अब कुल मामले बढ़कर 9237 हो गए हैं। राहत की बात यह है कि यूपी में 5439 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 3553 एक्टिव केस हैं।
पिछले 24 घंटे में यूपी में पिछले 24 घंटे में 15 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद प्रदेश में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 245 हो गया। बात अगर जिले के हिसाब से करें तो आगरा में अबतक सबसे ज्यादा लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है। अगरा में कोरोना वायरस ने 47 लोगों की जान ले ली है। यहां बीते 24 घंटे में 10 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना मामले बढ़कर 914 हो गए हैं।
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में भी तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। नोएडा में पिछले 24 घंटे में 31 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद गौतमबुद्धनगर में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 558 हो गई हैं, यहां 305 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है जबकि 246 लोगों की इलाज किया जा रहा है और 7 लोगों की मौत हो चुकी है।
बात अगर गाजियाबाद की करें तो यहां बीते 24 घंटे में 16 नए नए मरीज मिले। गाजियाबाद में अभतक 365 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 232 लोग ठीक हो चुके हैं और 126 का इलाज चल रहा है। जिले में अबतक कुल 7 लोगों की मौत हो चुकी है।