लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 21 और लोगों की मौत हो गई तथा 2278 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से 21 मरीजों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, इस दौरान राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा चार लोगों की मौत हुई। इसके अलावा मेरठ में तीन, आगरा में दो तथा कानपुर नगर, गौतम बुद्ध नगर, झांसी, लखीमपुर खीरी, मुजफ्फरनगर, हरदोई, मथुरा, गाजीपुर, सोनभद्र, पीलीभीत, कौशांबी तथा बागपत में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 2278 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई। राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 315 नए मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा गौतम बुद्ध नगर में 214, मेरठ में 160 और गाजियाबाद में 145 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि की गई।
प्रमुख सचिव ने बताया कि प्रदेश में अब तक 5,05,426 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 4,75,175 पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत 94 से ज्यादा हो चुका है। वहीं, पॉजिटिविटी रेट करीब 1.3% है। कुमार ने बताया कि राज्य में इस वक्त 22,949 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में संक्रमण की मामलों में कुछ बढ़ोत्तरी हुई है जो चिंता का विषय है। इसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है। प्रमुख सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन जिलों में सर्विलांस, सेंपलिंग और टेस्टिंग पर काफी ध्यान देने के आदेश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि यह संतोषजनक है कि पूरे देश में उत्तर प्रदेश अब भी ग्रीन कैटेगरी में है। हमारी कुल पॉजिटिविटी रेट दो प्रतिशत से कम है। कई राज्यों में यह 17-18% तक है।