लखनऊ. यूपी में कोरोना संक्रमण फैलता ही जा रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 5447 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद सूबे में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 52,651 हो गई है। राज्य में अबतक 1,57,879 कोरोना बीमारी को मात देने में सफल रहे हैं, जबकि इस बीमारी ने अबतक पूरे प्रदेश में 3294 लोगों की जान ले ली है। इस बात की जानकारी यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी।
पढ़ें- Coronavirus: एक्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ, अधिकारियों को दिए कई बड़े आदेश
उन्होंने बताया कि गुरुवार को राज्य में 1,22,277 सैंपल्स की जांच की गई, जिसे मिलाकर अबतक प्रदेश में कुल 52,02,557 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि राज्य में अबतक लगभग 62,800 कोविड हेल्प डेस्क बनाए जा चुके हैं, जिनकी सहायता से अब तक लगभग 7 लाख लक्षणात्मक लोगों की पहचान की जा चुकी है।
सीएम योगी ने दिए हर रोज 1.5 लाख कोरोना टेस्ट के आदेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों का पता लगाने के लिए प्रतिदिन डेढ़ लाख नमूनों की जांच सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति व्यापक जागरूकता लाई जानी चाहिए, लेकिन इसमें इस तरह की संवेदनशीलता बरती जानी चाहिए जिससे कि संक्रमित लोग सामने आने से न घबराएं। मुख्यमंत्री यहां लोक भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।पढ़ें- चीन ने LAC के करीब 5G संरचना का निर्माण शुरू किया
उन्होंने कोविड-19 की श्रृंखला को तोड़ने के लिए सभी प्रयास जारी रखने का निर्देश दिया और कहा कि जांच, विशेष रूप से रैपिड एन्टीजन जांच की संख्या में वृद्धि की जाए। आरटीपीसीआर मशीन से की जाने वाली जांच की संख्या भी बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 का पता लगाने के लिए प्रदेश में प्रतिदिन डेढ़ लाख जांच सुनिश्चित की जानी चाहिए जिसके लिए पर्याप्त कर्मचारियों की व्यवस्था की जाए