लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 502 नए कोरोना वायरस मामले दर्ज किए गए हैं और 12 मौतें हुई हैं। मरने वालों की कुल संख्या 257 हो गई है, पॉजिटिव मामलों की संख्या 9733 है, जिसमें 3828 सक्रिय मामले हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। वहीं उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात एक उपनिरीक्षक तथा तीन हेड कांस्टेबल के शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
चारों पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनको मिलाकर अब तक नोएडा पुलिस के 13 जवानों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से पांच पुलिस कर्मी ठीक हो चुके हैं। अन्य जवानों का उपचार चल रहा है।
अपर पुलिस उपायुक्त (नोडल अफसर कोविड-19) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि आज गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के थाना सेक्टर -20 में तैनात एक उप-निरीक्षक व एक हेड कांस्टेबल कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। इनकी ड्यूटी दिल्ली- नोएडा सीमा के झुंडपुरा जांच चौकी पर लगी थी।
उन्होंने बताया कि गांव शर्फाबाद स्थित निषिद्ध क्षेत्र में तैनात दो हेड कांस्टेबल जो कि थाना सेक्टर-49 में तैनात थे, वे भी आज कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। दोनों थाना फेस -3 के बैरक में रह रहे थे जहां कुछ दिन पूर्व एक कांस्टेबल के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी जिसके बाद इन्हें भी पृथकवास में रखा गया था।
अपर उपायुक्त ने बताया कि जब से कोविड-19 वायरस का संक्रमण शुरू हुआ है, तब से अब तक दो उप-निरीक्षक सहित 13 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से पांच कर्मी संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि नौ पुलिसकर्मियों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।