Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Coronavirus in UP: यूपी में कोरोना के 24 घंटे में आए 1155 नए मामले, मृतकों की संख्या 785 पहुंची

Coronavirus in UP: यूपी में कोरोना के 24 घंटे में आए 1155 नए मामले, मृतकों की संख्या 785 पहुंची

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 12 और मरीजों की मौत हो गयी तथा संक्रमण के 1,155 नए मामले सामने आये हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 05, 2020 17:52 IST
Coronavirus cases in uttar pradesh, uttar pradesh, Coronavirus in UP
Image Source : PTI Coronavirus cases in uttar pradesh till 5 July 

लखनऊ। यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने आज रविवार (5 जुलाई) को उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस अपडेट की जानकारी दी। अवस्थी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रेदश में कोरोना वायरस के 1,155 मामले सामने आए हैं। अब तक कुल 18,761 लोग COVID19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। कुल मौतों की संख्या 785 है। कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 8,161 है। कल प्रदेश में 29,117 टेस्ट किए गए। 

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 12 और मरीजों की मौत हो गयी तथा संक्रमण के 1,155 नए मामले सामने आये हैं। सूचना एवं गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने रविवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटों में 12 लोगों की मौत हो गयी। राज्य में कोरोना वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या 785 हो गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,155 नये मामले सामने आये हैं। अब तक कुल 18,761 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। इस प्रकार प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की कुल संख्या 8,161 है।

अवस्थी ने बताया कि शनिवार को एक दिन में कुल 29,117 नमूनों की जांच की गई। इनमें सबसे ज्यादा 3,579 नमूनों की जांच राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में किये गये। इसके अलावा एसजीपीजीआई लखनऊ में 2,148 नमूने जांचे गये। उन्होंने बताया कि इसके अलावा आईएमएस बीएचयू वाराणसी, एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज मेरठ, बीआरडी मेडिकल कॉलेज और एमएलएनएमसी प्रयागराज, आरएमएल लखनऊ, एनआईबी नोएडा और जीएसवीएमसी कानपुर में एक-एक हजार से ज्यादा नमूनों की जांच की गई है। इसके अलावा इस अवधि में 2,703 लोगों की एंटीजेन जांच भी की गई है जिनमें से 1,468 जांच ट्रूनेट मशीनों से किये गये हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के मुताबिक, भारत में 5 जुलाई सुबह 8 बजे तक कोरोना के कुल 6,73,165 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 244,814 ऐक्टिव केस हैं जबकि 4,09,083 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, अबतक कोरोना से कुल 19,268 मौतें हुई हैं। बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 24,850 नए केस सामने आए हैं और 613 लोगों की मौत हुई है। यह एक दिन में कोरोना मामलों में अबतक की सबसे बड़ी उछाल है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement