लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 24 और मौतों के साथ मृतकों का आंकड़ा शनिवार (4 जुलाई) को बढ़कर 773 हो गया। प्रदेश में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 757 नये मामले सामने आये। अपर मुख्य सचिव :चिकित्सा एवं स्वास्थ्य: अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 757 नये मामले सामने आये। इस समय प्रदेश में संक्रमण के कारण 7627 मरीजों का इलाज जारी है।
प्रसाद ने बताया कि 18,154 लोग संक्रमण से पूरी तरह ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 68 .36 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 24 और मौतों के साथ मृतकों का आंकड़ा बढकर 773 पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि 7630 लोगों को एकांतवास में रखा गया है और वे विभिन्न चिकित्सालयों एवं मेडिकल कालेजों में उपचार करा रहे हैं, जबकि 4420 लोगों को पृथकवास केन्द्रों में रखा गया है। उनके नमूने लेकर जांच करायी जा रही है।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि शुक्रवार को 26, 061 नमूने जांचे गये हैं, अब हमने टेस्टिंग में 25 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है। हर दिन 26 हजार, 27 हजार तो कभी 28 हजार जांच हो रही है। जल्द ही हम जांच के आंकड़े को 30 हजार तक ले जाएंगे। अब तक कुल 8, 34, 991 जांच हो चुके हैं। उन्होंने कहा, 'जांच पर हमारा बहुत ज्यादा जोर है। जांच सुविधा को उन्नत बनाने के साथ साथ संख्या जितनी अधिक हो, उतनी जांच की जाए, हम इसका प्रयास कर रहे हैं। प्रसाद ने बताया कि पूल टेस्टिंग के माध्यम से शुक्रवार को पांच-पांच सैम्पल के 1973 पूल लगाये गये, जिनमें से 264 पाजिटिव निकले, जबकि दस- दस सैम्पल के 302 पूल लगाये गये, जिनमें से 57 पाजिटिव पाये गये।