Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से और 19 मौतें, संक्रमण के 750 नये मामले सामने आए

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से और 19 मौतें, संक्रमण के 750 नये मामले सामने आए

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित और 19 लोगों की मौत हो गयी और इस अवधि में संक्रमण के 750 नये मामले सामने आये हैं। इस तरह प्रदेश में संक्रमित मामलों की संख्या 21 हजार के पास पहुंच गयी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 26, 2020 23:22 IST
Coronavirus cases in Uttar Pradesh till 26th June details
Image Source : PTI Coronavirus cases in Uttar Pradesh till 26th June details

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित और 19 लोगों की मौत हो गयी और इस अवधि में संक्रमण के 750 नये मामले सामने आये हैं। इस तरह प्रदेश में संक्रमित मामलों की संख्या 21 हजार के पास पहुंच गयी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को यहां बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से और 19 लोगों की मौत होने के साथ ही संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 630 हो गया है। जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 20943 पहुंच गयी है। 

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में संक्रमण के 762 नये मामले सामने आये हैं। अब तक कुल 13,583 लोग पूरी तरह संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में उपचाराधीन लोगों की संख्या 6730 है। आज शाम जारी सरकारी बुलेटिन में बताया गया कि 19 मौतों में मेरठ में तीन, सुल्तानपुर, इटावा में दो-दो, और आगरा, लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, फिरोजाबाद, बस्ती, गोंडा, सिध्दार्थनगर, प्रतापगढ., बरेली, हरदोई, और फर्रूखाबाद में एक-एक रोगी की मौत हुई है । 

बुलेटिन में कहा गया कि अब तक कोविड-19 से सर्वाधिक 86 मौतें आगरा में जबकि 79 लोगों की मौत मेरठ में हुई है। इससे पहले प्रसाद ने बताया था कि प्रदेश ने बृहस्पतिवार को कोविड जांच की प्रक्रिया में एक नया प्रतिमान स्थापित किया। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 19387 जांच हुए। हम बहुत जल्द ही 20 हजार प्रतिदिन का लक्ष्य हासिल करेंगे। प्रदेश में अब तक कुल छह लाख 42 हजार 833 जांच हो चुके हैं।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement