लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रविवार को कोविड-19 संक्रमण के 254 नए मामले सामने आए। साथ ही इस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढकर 161 हो गई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल 6261 मामले हैं, जिनमें से 2569 सक्रिय संक्रमण के मामले हैं और 3538 मरीज उपचारित होकर अस्पताल से छुटटी पा चुके हैं। राज्य में इस संक्रमण की वजह से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 161 हो गई है।
यूपी के प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 254 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 17 मामले गौतमबुद्ध नगर से आए हैं। वहीं बाराबंकी, गाजीपुर, रायबरेली, सुलतानपुर, प्रतापगढ़, संत कबीरनगर, अयोध्या, पीलीभीत, सीतापुर, श्रावस्ती, मैनपुरी, बांदा, औरैया, हाथरस, चित्रकूट और बलिया में पिछले 24 घंटों में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं आया है।
उन्होंने आगे बताया कि आशा वर्कर्स द्वारा अब तक 8,07,147 कामगारों/श्रमिकों से उनके घर जाकर सम्पर्क किया गया जिसमें से 873 लोगों में कोविड-19 संक्रमण के लक्षण मिलें, जिनका सैम्पल लेकर जांच हेतु भेजा गया। आरोग्य सेतु अलर्ट जनरेट होने पर लोगों को कन्ट्रोल रूम से कॉल किया जा रहा है। अब तक कुल 32,091 लोगों को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गई है।