नई दिल्ली/लखनऊ। उत्तर प्रदेश (यूपी) में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 817 नए मामले सामने आए हैं। यूपी में अब कोरोना के 6869 एक्टिव केस हैं जबकि अब तक 17221 मरीज ठीक हो चुके हैं। यूपी में रिकवरी रेट 69.36 फीसदी पहुंच गया है जबकि देश की रिकवरी दर 59.43 प्रतिशत है। यूपी में अभी तक कोरोना वायरस से कुल 735 संक्रमित लोगों की मौत हुई है।
उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने आज गुरुवार (2 जुलाई) को बताया कि कल (1 जुलाई) प्रदेश में 24890 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक कुल 7,81,584 सैंपल्स की जांच प्रदेश में की जा चुकी है।
वहीं अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने आज गुरुवार को बताया कि मेरठ मंडल के 6 जनपदों में निगरानी का काम शुरू हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में 2375 और शहरी क्षेत्र में 1516 निगरानी समितियां बनाई गई हैं। कुल 3891 निगरानी समितियां मेरठ मंडल में बनाई गई हैं। गौतम बुद्ध नगर में 1532, गाजियाबाद में 2161, मेरठ में 1398, बाग़पत में 493, बुलंदशहर में 1356 और हापुड़ में 545 निगरानी टीमें लगाई गई हैं। कुल 7485 निगरानी टीमें तैनात की गई हैं।
यूपी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि धारा 188 के अंतर्गत 82454 FIR दर्ज़ की जा चुकी हैं। 212801 लोगों को नामज़द किया गया है। 60359 वाहन सीज़ किए गए और 38करोड़ 21लाख रु. की राशि चालान के माध्यम से इकट्ठा हुई है। फे़क न्यूज़ के 1645 मामलों पर कार्रवाई की जा चुकी है। 2जुलाई को 13 मामलों 11 ट्विटर और दो फेसबुक के मामलों पर कार्रवाई की गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के मुताबिक, 2 जुलाई (गुरुवार) सुबह 8 बजे तक देश में अबतक कोरोना के कुल 6,04,641 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 2,26,947 ऐक्टिव केस हैं जबकि 3,59,860 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, अबतक कोरोना से देश में अबतक कुल 17,834 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 19,148 नए मामले सामने आए हैं और 434 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6 लाख को पार कर गया है।