लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 846 हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं को बताया कि 48 जिलों में कोरोना संक्रमित 846 मरीज हैं और 74 लोग पूर्णतया उपचारित होकर निकल चुके हैं।
उन्होंने बताया कि पीलीभीत, हाथरस और महाराजगंज में कोरोना के मामले आये थे लेकिन अब वहां कोई संक्रमित नहीं है । प्रसाद ने बताया कि बृहस्पतिवार को 3200 नमूने एकत्र किये गये और उनमें से 2962 परीक्षण किये गये। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी हैं। आगरा में पांच, मुरादाबाद में दो तथा लखनऊ, कानपुर, बस्ती, मेरठ, बुलंदशहर और वाराणसी में एक एक मौत हुई है।
देश में कोरोना के मामले बढ़कर हुए 13,385देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1076 नए मरीज सामने आए हैं और 32 लोगों की मौत हो गई है। नए मरीज सामने आने के बाद भारत में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 13 हजार 835 हो गए हैं। इन मामलों में से 11 हजार 616 एक्टिव केस हैं। 1766 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं, जबकि ये बीमारी 452 लोगों की जान ले चुकी है।
इनपुट- भाषा