![In the last 24 hours, 2083 new cases of corona were reported in Uttar Pradesh, so far a total of 10](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज गुरुवार (16 जुलाई) को 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 2083 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले फिर से राजधानी लखनऊ से 308 मामले सामने आए हैं। यूपी में पिछले 24 घंटे में 34 लोगों की मिलाकर अबतक कोरोना वायरस से कुल 1046 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल, उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल 15720 एक्टिव मामले हैं। पिछले 24 घंटे में यूपी में कोरोना से 932 लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं राज्य में अभी तक कुल 26675 लोग ठीक हो चुके हैं।
यूपी प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कल (15 जुलाई) प्रदेश में 48,086 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक प्रदेश में 13,25,327 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। प्रसाद ने आगे बताया कि बच्चों को निमोनिया से बचाने के लिए न्यूमोकोकल वैक्सीन लगाने का जो कार्यक्रम था वो पहले 19 जिलों में चलाया गया। 8 अगस्त से वो बाकि 56 जिलों में भी शुरू किया जाएगा। रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया द्वारा जारी किए गए मातृ मृत्यु दर के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में पहले मातृ मृत्यु दर 216 प्रति लाख जीवित जन्म था जो अब घट कर 197 प्रति लाख जीवित जन्म हो गया है।
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि आज माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 6 बस स्टेशनों का लोकार्पण और 7 बस स्टेशनों का शिलान्यास किया गया। धारा 188 के अंतर्गत अब तक प्रदेश में 1,12,486 FIR दर्ज़ की गई। अब तक 2,64,000 लोगों को नामजद, 95लाख वाहनों को चेक और 63000 वाहन सीज़ किए गए हैं। अब तक कुल 46.43करोड़ रु. की राशि वसूल की गई है।