Saturday, November 09, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1664 नए मामले, मृतकों का आंकड़ा पहुंचा 955

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1664 नए मामले, मृतकों का आंकड़ा पहुंचा 955

अवस्थी ने बताया कि रविवार को लगभग 36 हजार टेस्ट किए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टेस्टिंग की क्षमता बढ़ाकर 50 हजार प्रतिदिन करने का निर्देश दिया है

Written by: Bhasha
Published on: July 13, 2020 18:54 IST
Coronavirus cases in uttar pradesh till 13 july । उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1664 नए मामले, - India TV Hindi
Image Source : PTI Coronavirus Testing

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1664 नए मामले सामने आए जबकि 21 और लोगों की मौत के साथ ही संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या सोमवार को बढकर 955 हो गयी। अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1664 नये मामले सामने आये हैं जबकि 869 लोग पूर्णतया उपचारित होकर घर गये और 21 लोगों की मौत हो गयी।

इस प्रकार संक्रमण के कुल मामले 38, 130 हो गए हैं जबकि संक्रमण के उपचाराधीन मामलों की संख्या 12, 972 है। उन्होंने बताया कि 24, 203 लोग पूर्णतया उपचारित होकर अपने घरों को जा चुके हैं और संक्रमण के कारण मृतकों का आंकड़ा 955 पर पहुंच गया है।

अवस्थी ने बताया कि रविवार को लगभग 36 हजार टेस्ट किए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टेस्टिंग की क्षमता बढ़ाकर 50 हजार प्रतिदिन करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि कोविड हेल्पडेस्क के अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। कुल 19, 268 से अधिक मामलों में जांच की गयी और कोविड हेल्पडेस्क के माध्यम से 1427 मरीज चिन्हित किये गये जो लक्षणात्मक थे। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement