उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। यहां पर कोरोना वायरस से पॉजिटिव लोगों की संख्या 500 की ओर तेजी से कदम बढ़ा रही है। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12 नए मामले सामने आए हैं। जिसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 460 पहुंच गई है। यूपी के आगरा में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। यहां पर कोरोना वायरस से पॉजिटिव लोगों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है। यहां अभी तक 104 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार यूपी में कल कोरोरा संक्रमितों की संख्या 448 थी, जिसमें आज 12 की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही आज कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या साढ़े चार सौ के पार चली गई। यूपी में अबतक 460 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। आज जिन 12 संक्रमितों की पहचान हुई है वे सभी मरीज़ आगरा के हैं। इसी के साथ आगरा यूपी का पहला शहर बन गया है, जहां कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 100 के पार चली गई है। आगरा में अबतक कुल 104 लोगों में संक्रमण मिला है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 12 अप्रैल सुबह 8 बजे तक देश में कुल कोरोना वायरस मामलों की संख्या 8,356 पहुंच गई। पिछले 24 घंटे में पूरे देश में कोरोना पॉजीटिव के 909 मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना वायरस से अबतक 273 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 715 मरीज रिकवर हो चुके हैं।