Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Coronavirus in Uttar Pradesh: मथुरा में वायरस संक्रमण के 5 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 102 हुयी

Coronavirus in Uttar Pradesh: मथुरा में वायरस संक्रमण के 5 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 102 हुयी

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आये हैं, इसके साथ ही जिले में मरीजों की कुल संख्या 102 हो गई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 08, 2020 11:46 IST
Coronavirus cases in Uttar Pradesh, Mathura, Coronavirus - India TV Hindi
Image Source : PTI Coronavirus cases in Uttar Pradesh Mathura till 8 June । File Photo

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आये हैं, इसके साथ ही जिले में मरीजों की कुल संख्या 102 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के जनसम्पर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की देर शाम मिली रिपोर्ट के मुताबिक तीन व्यक्ति छाता नगर पंचायत से संबंधित हैं। इसलिए छाता नगर पंचायत के सभी कर्मचारियों की स्क्रीनिंग की जाएगी तथा उन्हें पृथक-वास में भेजा जा रहा है।

इनके अलावा एक युवक वृन्दावन क्षेत्र का है जबकि एक अन्य नरी गांव का रहने वाला फार्मासिस्ट है जो हाल ही में हरिद्वार से लौटा है। इससे पूर्व वनखण्डी क्षेत्र में संक्रमित मिले युवक की गिनती मथुरा के केसों में ही की जा रही है ।

उन्होंने बताया, 'कोरोना संक्रमित वरिष्ठ अधिवक्ता के संपर्क में आए सात अधिवक्ताओं की रिपोर्ट निगेटिव आई है। राया में बीमार व्यक्ति की मृत्यु के पश्चात आई कोरोना संक्रमण की पॉजीटिव रिपोर्ट के बाद उसकी शवयात्रा में शामिल हुए सभी व्यक्तियों की तलाश की जा रही है। इन सबकों पृथक-वास में भेजा जायेगा।' राया नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अखिलेश दीक्षित ने बताया, 'मृतक के घर से 250 मीटर का एरिया सील कर दिया गया है। यदि कोई और भी मरीज मिला तो यह दायरा बढ़ाकर 400 मीटर कर दिया जाएगा।'

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले 10 हजार के पार पहुंच चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के ताजा अपडेट के मुताबिक, 8 जून सुबह 8 बजे तक उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल 10536 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें 4076 एक्टिव केस, 6185 ठीक हुए मरीज और अभी तक हुई कुल 275 कोरोना मरीजों की मौत शामिल है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement