नोएडा. उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जनपद में शनिवार को कोविड-19 के 130 नए मामले सामने आए हैं। जिला निगरानी अधिकारी डॉ मनोज कश्यप ने बताया कि शनिवार को कोविड-19 के 130 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि इनको मिलाकर जनपद में अब तक 5,328 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं जिनमें 4,439 लोग उपचार के दौरान ठीक हो कर घर जा चुके हैं, जबकि 846 मरीजों का यहां विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
उन्होंने बताया कि जो नए मरीज आज सामने आए, उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमण से 24 घंटे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि अब तक जनपद गौतम बुद्ध नगर में 43 लोगों की मौत कोरोनावायरस की वजह से हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 74 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अबतक 89,779 लोगों के नमूने कोरोनावायरस जांच के लिए लिये गये हैं जिनमें 5,328 लोग संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में कोरोनावायरस की वजह से 413 निषेध क्षेत्र बनाए गए हैं।