Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. गौतमबुद्धनगर में 22 नए मामलों के साथ कोरोना के मामले 540 के पार, अब तक 348 अस्पताल से डिस्चार्ज

गौतमबुद्धनगर में 22 नए मामलों के साथ कोरोना के मामले 540 के पार, अब तक 348 अस्पताल से डिस्चार्ज

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 540 के पार पहुंच गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 04, 2020 21:28 IST
Coronavirus cases in Noida
Image Source : AP Coronavirus cases in Noida

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 540 के पार पहुंच गई है। गुरुवार को जिले में 22 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं अब तक जिले में 8 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में 543 लोग अब तक कोरोना से पॉजिटिव हो चुके हैं। अच्छी बात यह है कि नोएडा में कोरोना को मात देेन वाले लोगों की संख्या काफी अधिक है। जिले में अब तक 348 मरीज डिस्चार्ज किये जा चुके है। इस समय नोएडा के विभिन्न अस्पतालों में 187 मरीजों का इलाज चल रहा है। 

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार नोएडा में आज जो मामले सामने आए हैं उसमें सेक्टर 50 में रहने वाली 72 साल की एक महिला भी शामिल है। इसके अलावा आज नोएडा के सेक्टर 31, 19, 20, 36, 40,49, 50, 29, 5, 48, 17 के अलावा ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर, ओमीक्रॉन, डेल्टा 1 जैसे सेक्टरों से भी कोरोना के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। बता दें के लिए नोएडा में स्वास्थ्य विभाग बड़ी संख्या में संवेदनशील इलाकों में हेल्थ कैंप भी लगा रही है। आज नोएडा के ममूरा, निठारी, सर्फाबाद, हरोला और सेक्टर 8, 9 और 10 में कैंप किया है। 

Noida

Image Source : NOIDA ADMIN
Noida

गुरुग्राम में Coronavirus की डबल सेंचुरी

गुरुग्राम में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 215 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन में मामलों की संख्या में इतनी उछाल से लोग हैरत में हैं। गुरुग्राम में अब कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,410 हो गई है। अबतक 292 लोग ठीक हो चुके हैं। शहर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1,114 है। वहीं गुरुग्राम में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक 4 लोगों की मौत हो चुकी है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement