नोएडा (गौतम बुद्ध नगर): नोएडा में मंगलवार को कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आने के साथ ही गौतम बुद्ध नगर जिले में संक्रमण के मामलों की संख्या 11 हो गई। इनमें से 10 लोगों का इलाज ग्रेटर नोएडा स्थित गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (GIMS) में चल रहा है जबकि एक शख्स ठीक हो गया है, जिसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार शाम तक जिले में 259 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि 93 और लोगों की रिपोर्ट आने का इंतजार था।
वहीं, प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद के बयान के मुताबिक, मंगलवार को शामली में भी एक कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस सामने आया। इस तरह से मंगलवार को राज्य में कोरोना वायरस के तीन नए पॉजिटिव मामले सामने आने के साथ ही कुल मामलों की संख्या 37 पहुंच गई। इन 37 मामलों में आगरा के 8, गाजियाबाद के 3, नोएडा के 11, लखनऊ के 8, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, वाराणसी, कानपुर, पीलीभीत, जौनपुर और शामली का एक-एक मामला शामिल है।
वहीं, नोएडा में दो नए मामले सामने आने से पहले प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, "अभी तक प्रदेश में 35 लोग संक्रमित है, जिसमें 11 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके है।" प्रमुख सचिव ने बताया कि राज्य में जो 11 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। ठीक हुए लोगों में से सात आगरा के, दो गाजियाबाद के और एक-एक लखनऊ एवं नोएडा के हैं। शेष लोगों की स्थिति स्थिर है।
अस्पतालों में किए गए इंतजामों की चर्चा करते हुए प्रमुख सचिव ने बताया कि इस समय 2,800 आइसोलेशन बेड हैं, जिन्हें जल्द ही बढ़ाकर 11 हजार से अधिक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम समय पर निजी अस्पतालों की मदद ले सकते हैं। प्रसाद ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की जांच फिलहाल छह जगहों पर हो रही है। केजीएमयू, बीएचयू, एसजीपीजीआई, मेरठ मेडिकल कॉलेज, कमांड लखनऊ में जांच चल रही है। गोरखपुर और सैफई में जल्द ही जांच केंद्र शुरू हो जायेगा।