Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. गाजियाबाद में कोरोना वायरस के 182 नए मामले, अबतक 62 लोगों की मौत

गाजियाबाद में कोरोना वायरस के 182 नए मामले, अबतक 62 लोगों की मौत

गाजियाबाद में कोरोना वायरस के मंगलवार को 182 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1295 तक पहुंच गया है। यहां आज इलाज के बाद 135 लोगों को डिस्चार्ज करने के बाद कुल 2101 मरीजों को अबतक अस्पताल से छुट्टी दी गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 14, 2020 21:48 IST
Coronavirus cases in Ghaziabad till 14 July
Image Source : PTI Coronavirus cases in Ghaziabad till 14 July

गाजियाबाद में कोरोना वायरस के मंगलवार को 182 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1295 तक पहुंच गया है। यहां आज इलाज के बाद 135 लोगों को डिस्चार्ज करने के बाद कुल 2101 मरीजों को अबतक अस्पताल से छुट्टी दी गई है। गाजियाबाद में अबतक इस संक्रमण के कारण 62 लोग अपनी जान गवा चुके है। वहीं उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 28 और लोगों की मौत के साथ इस वायरस से मरने वालों की संख्या 983 हो गई।

राज्य में इस दौरान संक्रमण के 1656 नये मामले सामने आये। अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 28 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढकर 983 हो गयी है। 

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक मरने वालों में सबसे ज्यादा चार लोग कानपुर नगर के हैं। इसके अलावा लखनऊ तथा झांसी में तीन-तीन, गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, प्रयागराज, संभल तथा मथुरा में दो-दो लोगों की मौत हुई है। वहीं, आगरा, फिरोजाबाद, वाराणसी, रामपुर, प्रतापगढ़, शामली, शाहजहांपुर तथा सोनभद्र में एक-एक व्यक्ति की महामारी से मौत हुई है। 

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के 1656 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 182 मामले गाजियाबाद में आए हैं। इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर में 167, लखनऊ में 152, झांसी में 137 तथा कानपुर नगर में 97 मामले सामने आए हैं। प्रदेश के 75 जिलों में इस समय संक्रमण के उपचाराधीन मामलों की संख्या 13,760 है। 

अवस्थी ने बताया कि 24, 981 लोग पूर्णतया ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि पूल टेस्टिंग के माध्यम से सोमवार को पांच-पांच पूल के 2447 पूल लगाये गये, जिनमें से 366 पूल संक्रमित पाये गये। दस-दस नमूनों के 382 पूल लगाये गये और इनमें से 71 पूल संक्रमित निकले । अवस्थी ने कहा, ''इस बात पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि किसी भी सूरत में जांच के कार्य में कोई कमी ना आये।''

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement