Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. गौतमबुद्धनगर में Coronavirus के 12 नए केस आए सामने, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 214 हुई

गौतमबुद्धनगर में Coronavirus के 12 नए केस आए सामने, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 214 हुई

गौतमबुद्धनगर में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 12 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 214 हो गई है। अभी जिले में 95 सक्रिय मामले हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 08, 2020 17:59 IST
A medic takes sample from a patient showing cough and fever...- India TV Hindi
Image Source : PTI A medic takes sample from a patient showing cough and fever symptoms for COVID-19 test

नोएडा: गौतमबुद्धनगर में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 12 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 214 हो गई है। अभी जिले में 95 सक्रिय मामले हैं। शुक्रवार को जांच के लिए भेजे गए 210 सैंपल में से 12 की रिपोर्ट पाॉजिटिव आई है जबकि 198 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।

Guatam Budh Nagar

Image Source : TWITTER
Guatam Budh Nagar

वहीं, आपको बता दें कि गौतमबुद्धनगर में कोरोना संक्रमण से पहले व्यक्ति की मौत हुई है। ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 60 वर्षीय व्यक्ति की शुक्रवार की सुबह करीब 3 बजे मौत हो गई। मृतक नोएडा सेक्टर-22 के निवासी थे। गौतमबुद्धनगर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण यह पहली आधिकारिक मौत है।

गौतमबुद्धनगर के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि "मृतक को नोएडा के मेट्रो अस्पताल से गुरुवार की रात को ही ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में शिफ्ट किया गया था, जहां शुक्रवार तड़के संक्रमित व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। रोना से गौतमबुद्धनगर में ये आधिकारिक मौत है।"

अब तक गौतमबुद्धनगर में कुल 3898 सैंपल लिए गए हैं। जिनमें 214 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। कुल 118 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में अभी 332 लोगों को क्वारंटीन किया गया है।

Latest Uttar Pradesh News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement