दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस के 14 नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों में से 10 मरीज नोएडा के सेक्टर 16ए की एक कंपनी से सामने आए हैं। इसके बाद कंपनी की 5 मंजिला इमारत को सैनेटाइजेशन के लिए सील कर दिया गया है। इन सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नोएडा में अब तक 10 हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। यहां 359 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जिसमें से 235 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
नोएडा के स्वास्थ विभाग के अनुसार आज नोएडा के विभिन्न इलाकों से कोरोना के पॉजिटिव मिले हैं। इन मरीजों में इन्फ्लूएंजा के लक्षण पाए गए हैं। इसमें नोएडा के सेक्टर 105 में रहने वाले 55 वर्षीय शख्स शामिल हैं। इसके अलावा सेक्टर 63 के एक 63 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना से पॉजिटिव मिले हैं। वहीं कोरोना पॉजिटिव में सेक्टर 5 में रहने वाला एक 11 वर्षीय बालक भी शामिल है। वहीं नोएडा के सलारपुर निवासी 24 वर्षीय शख्स और सेक्टर 36 में रहने वाली एक 68 साल की महिला भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नोएडा में अब तक 10222 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। कल तक 199 सैंपल सरकारी लैब और 144 सैंपल प्राइवेट लैब में भेजे गए हैं। जिले में प्रति 10 लाख लोगों में सैंपल टेस्ट का औसत 4867 है जो कि राष्ट्रीय औसत 2333 से कहीं बेहतर है। गौतमबुद्ध नगर में 3 सरकारी और 2 प्राइवेट लैब में कोरोना की जांच की जा रही है।