Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. उत्तर प्रदेश के बहराइच में कोविड-19 के 10 नये मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 58 पहुंची

उत्तर प्रदेश के बहराइच में कोविड-19 के 10 नये मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 58 पहुंची

उत्तर प्रदेश के बहराइच में सोमवार को 10 और मामले सामने आने के बाद जिले में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 58 हो गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 18, 2020 21:36 IST
Coronavirus cases in bahraich UP- India TV Hindi
Image Source : AP Coronavirus cases in bahraich UP

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में सोमवार को 10 और मामले सामने आने के बाद जिले में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 58 हो गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि जिले में कोविड-19 संक्रमण के 10 नये मामले सामने आए हैं। इस तरह जिले में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 58 हो गई है। इनमें से ज्यादातर प्रवासी कामगार हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 1,724 लोगों के नमूने लिए गए हैं जिनमें से 1,596 नमूने की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई जबकि 58 लोग संक्रमित हैं। अभी 70 नमूनों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। 

सिंह ने बताया कि गत 15 मई को मार्ग दुर्घटना में घायल प्रवासी मजदूरों में से दो मजदूर भी कोरोना संक्रमित हैं। इन मजदूरों का इलाज करने वाली मेडिकल टीम को घर में ही अलग किया गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार को कोरोना पॉजिटिव मिले लोगों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार कर उन्हें पृथकवास में भेजा जा रहा है। सिंह ने बताया कि संक्रमण के नये मामलों के आधार पर निषिद्ध जोन बनाए जा रहे हैं। सभी संक्रमित मरीजों को कोविड-19 के एल-1 श्रेणी अस्पतालों में रखा गया है। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement